Advertisment

फिल्मों के फ्लॉप होने पर आलिया भट्ट ने कही ये बात!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' 5 अगस्त 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. आलिया भट्ट इन दिनों में फिल्म 'डार्लिंग्स' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा कि "फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद स्टार्स की सैलरी का पुनर्मूल्यांकन करने की जरुरत है".

आलिया भट्ट ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि, "कोई स्टार कैसे बनता है? यह प्यार है, लेकिन अगर कोई अलग तरह का स्टार भी है तो वह बॉक्स ऑफिस पर कमाई करेगा. लेकिन अब कंटेंट के बिना यह मुमकिन नहीं होगा. आखिरकार, कंटेंट ही वह ताकत है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. बेशक, कुछ बड़े से जीवन के अनुभव हैं जिन्हें आप रिप्लेस नहीं कर सकते हैं, लेकिन आपको निश्चित रूप से अच्छे कॉन्टेंट देखने जाना चाहिए. इसलिए स्टारडम उस कंटेंट से आता है जिसे आप लोगों को परोसते हैं".

"फिल्म के बजट के मुकाबले स्टार्स की सैलरी भी बैलेंस किया जाना चाहिए"- आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि "अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप या खराब प्रदर्शन करती है तो एक स्टार कितना कमाता है. मेरा मानना है कि फिल्म के बजट के मुकाबले स्टार्स की सैलरी भी बैलेंस किया जाना चाहिए, लेकिन फिर भी मैं किसी को यह बताने वाली कोई नहीं हूं कि उन्हें क्या चार्ज करना चाहिए क्योंकि मैं छोटी हूं. ऐसे भी कई उदाहरण हैं कि यह जानने के बाद कि उनकी फिल्मों ने खराब प्रदर्शन किया है, कई स्टार्स ने अपनी पेंडिंग फीस लेने से मना कर दिया है. यदि आप मुझसे पूछें कि क्या सामान्य रूप से सैलरी का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है, तो मुझे यकीन है कि सभी प्रोड्यूसर्स ऐसा ही सोच रहे होंगे. यहां तक एक स्टार भी ऐसा ही सोच रहा है".  

बता दें, हाल ही में आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे फैंस ने काफी पंसद किया. इस फिल्म को शाहरुख खान के रेड चिली प्रोडक्शन हाउस और इंटरनल सनशाइन ने मिलकर बनाया है. यह फिल्म 4 अगस्त 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.  

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories