/mayapuri/media/post_banners/d47209e59c769f832becb8741e49ccbbc57962fdf71b4a5c542ebcfb05186cd5.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। अनन्या जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में अनन्या पांडे के अलाव तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में नजर आऐंगे। अनन्या के अलावा तारा भी इस फिल्म से बॉलीवुड़ में डेब्यू करेंगी। यह फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2' को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ का सीक्वल है। जिसमें करन जौहर ने डायरेक्ट किया था। 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर’ में आलिया ,वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे। इन तिनों ने इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।
/mayapuri/media/post_attachments/bfb01d7444db65630bf3aae203754e5b26aca3a41ca0d26adb6f5c1e1f06cef1.jpg)
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने आलिया भट्ट को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि वह एक दिन उनकी तरह ही एक बेहतरीन अदाकारा बनना चाहेंगी। अनन्या ने कहा, ‘‘ मैं आलिया की बड़ी प्रशंसक हूं। वह हमेशा मेरी आदर्श रही हैं। जब उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर‘ की थी...वह एक दम नई थी और लोगों ने उन्हें समय के साथ निखरते देखा है।''
/mayapuri/media/post_attachments/c69fbbb22927432674f18909da4fd887ac1cc146009c37c94cf05e75a348c3a9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bef04d52555af5bc21268425f52147019a80d7cfc1b3f310d821a54451b94849.jpg)
बता दें की अनन्या बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। वह फिल्म में डेब्यू के अलावा अपनी हॉट और सेक्सी लुक को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस उनके बोल्ड अंदाज को बेहद पसंद करते है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद अनन्या1978 में आई फिल्म ‘पति पत्नी और वो' के रीमेक में नजर आएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/e00e88314ddf9c8d7a25db6a99363074799c2dcf6dff49cbacb57b35c015286d.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)