/mayapuri/media/post_banners/4e5cf1bdb637572edf9497412fda6442e47ade6ac1145b01e1b44f6f5e7cfed1.jpg)
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट अकसर अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहते हैं। और दोनों अब एक साथ फिल्म में भी नजर आने वाले है। दोनों एक साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगे। इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग बुल्गारिया में हो रही है। शूट के दौरान आलिया और रणबीर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आलिया और रणबीर की एक तस्वीर
दरअसल, आलिया और रणबीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह दोनों एक साथ अपनी सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। दोनों इस सेल्फी में बेहद अजीब तरह से मुंह बना रहे हैं। इन दोनों की यह फोटो देख कर तो ऐसा ही लग रहा है की दोनों बहुत मस्ती भरे अंदाज में हैं और दोनों को एक दूसरे के साथ मस्ती करना बहुत पसंद हैं। और दोनों को एक दूसरे की कंपनी बहुत पसंद हैं।
‘कॉफी विद करन-6’
बता दें की आलिया और रणबीर करण के शो ‘कॉफी विद करन-6’ में मेहमान के तौर पर दिखेंगे। करण जौहर ने आलिया और रणबीर से शो में आने के लिए पहले से ही बात कर ली है और दोनों ही करण के करीबी दोस्त हैं। तो वह उनके बुलावे को मना नहीं कर सके। शो में करण रणबीर-आलिया से उनके रिश्ते को लेकर कुछ नया खुलासे भी करवा सकते हैं।