/mayapuri/media/post_banners/f96b7656b63773dfb6ca735ecaf88baace9bd6f996bdd1f39b94a6e7e70f8324.jpg)
Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Welcomes Baby Girl: आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को बेटी को जन्म दिया है. आलिया के मां बनने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी जश्न का माहौल है. वहीं हर कोई नन्हीं परी के आने से काफी ज्यादा खुश हैं. जिसके बाद से हर कोई आलिया कपूर को बधाइंया दे रहा हैं. यही नहीं आलिया और रणबीर की नन्ही परी पर नानी-दादी ने कुछ इस तरह से प्यार लुटाया है.
नीतू ने कुछ इस तरह से जताई खुशी
https://www.instagram.com/p/CknLXOWAvfN/?utm_source=ig_web_copy_link
नीतू कपूर एक दादी के रूप में बेहद खुश हैं. नीतू कपूर ने दादी बनने पर खुशी जाहिर की है. वही पोस्ट उन्होंने शेयर किया है, जिसे शेयर कर आलिया ने फैन्स को बेटी के जन्म की खुशखबरी दी है. दादी नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- "ब्लेसिंग्स".
नानी सोनी राजदान ने दी बधाई
/mayapuri/media/post_attachments/8b72c9a38aabfaa6bf12ef705e22d3d552b262b7de9f4f1b5ff443fdc59fc644.jpg)
घर में नन्ही परी के आने से दादी के साथ-साथ नानी भी काफी खुश हैं. आलिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सोनी राजदान बिना देर किए अपनी लाडली आलिया के साथ अस्पताल पहुंच गई थीं. नाती के पैदा होने पर नानी सोना राजदान ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "ओह! शुभ दिन इस खूबसूरत उपहार के लिए जीवन को धन्यवाद. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद".
बुआ ने इस अंदाज में बधाई
/mayapuri/media/post_attachments/25bd70e07f3f912c8ecbc092a1f2197f4dba07fbd3d2e26ed2eb80aa64f844da.jpg)
रिद्धिमा कपूर बुआ बनकर बेहद खुश हैं. उन्होंने आंटी बनने पर अपना एक्साइटमेंट और खुशी जाहिर की है. रिद्धिमा ने लिखा है कि "वह बेबी गर्ल से बहुत प्यार करती हैं".
सोनम कपूर समेत बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई
/mayapuri/media/post_attachments/21d3ee2e6c67b980acc6b6b950744da4206fadf874cbb33e93e8ae4553000fb5.jpeg)
जब से आलिया भट्ट ने अपने बच्चे के जन्म की घोषणा की है, प्रशंसकों और सेलेब्स ने इस जोड़े को बधाई देना शुरू कर दिया है. आलिया और रणबीर के घर में नन्हे मेहमान के आने से हर कोई बेहद खुश है. आलिया-रणबीर को बधाई देते हुए सोनम कपूर ने लिखा- "बहुत-बहुत बधाई डार्लिंग गर्ल. अपनी राजकुमारी को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती". सोनम के अलावा सानिया मिर्जा, रिया कपूर, मौनी रॉय समेत कई सितारे इस कपल को बधाई दे रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/0b92184d8e8430c9160d8a13481f430a07c5291bbc8772a2f18c84d628b1004d.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)