/mayapuri/media/post_banners/962f84f4639beddf8573ec5f9b2b73008a66b21ee253b31a50a7c81307532908.jpg)
Raazi turns 5: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'राजी' (Raazi) को काफी पसंद किया गया था. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं आज 11 मई 2023 को विक्की कौशल और आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' को 5 साल (Raazi turns 5) पूरे हो गए हैंं. जिसकी खुशी में प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म 'राजी' की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
फिल्म राजी ने पूरे किए 5 साल पूरे (Raazi turns 5)
/mayapuri/media/post_attachments/cb867792f2dc6db11b6e1aa570d42ebd55bea368853387c4b171912e657df8a5.jpg)
आपको बता दें कि मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित 'राजी' साल ा2018 में रिलीज़ हुई थी. आलिया ने फिल्म में सहमत खान सईद की भूमिका निभाई थी, जबकि विक्की कौशल ने सईद इकबाल नाम के एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी. फिल्म में जयदीप अहलावत ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी जो सहमत को जासूसी का ट्रेनिंग देता है. वहीं फिल्म राजी को 5 साल पूरे होने की खुशी में प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन झलकियों को शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा कि "वतन के लिए, दिल हमेशा #राज़ी है.दृढ़ संकल्प और लचीलेपन की प्रेरक कहानी के 5 साल पूरे होने का जश्न! #5YearsOfRaazi".
फिल्म 'राज़ी' में नजर आए ये सितारे
/mayapuri/media/post_attachments/bbb82edf908394af7d85216bbd3e6860a000457dd41e9c8db65d31ab0af75bd0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6fded57fd708c4a87cf04e9f6620928fc1b74ac4e831c733ec398489878d5b0c.jpg)
फिल्म 'राज़ी' एक फीमेल लीड फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आलिया को जासूस बनाकर पाकिस्तान भेजा जाता है. जहां से वह भारत को खुफिया जानकारी देती है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. वहीं ये फिल्म विनीत जैन, करण जौहर द्वारा निर्मित हैं. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजित कपूर, जयदीप अहलावत, अमृता खानविलकर और सोनी राजदान अहम किरदारों में हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)