/mayapuri/media/post_banners/99f55be5f0b9b4a781c8e67c246011ad9d6cbbd945d4d5858cf1c8ac7a7ad0a0.jpg)
Alia Bhatt Baby Shower: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं. ऐसे में दशहरे के मौके पर आलिया भट्ट की गोद भराई का आयोजन किया गया. वहीं आलिया भट्ट की गोद भराई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f2aff06be60dc5148435250cc60a02851731be6b351b8c6d164a1cdb16a5283e.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/38b63946d73851efee9e80ac40461ec9fadcfaa3e38ca2c88adab209b3536cf4.jpg)
सास नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर आलिया भट्ट की गोद भराई की तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों में आलिया, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन, आलिया की मां सोनी राजदान, नताशा नंदा, रीमा जैन, अनीसा मल्होत्रा जैन, शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी और अन्य को भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही आलिया भट्ट की गोद भराई में करण जौहर, अयान मुखर्जी, श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा, मुकेश भट्ट और पूजा भट्ट भी शामिल हुए.
/mayapuri/media/post_attachments/c36547f5740d0ab7882755ea365b6fba6fc6b19f1e0e31fdac7d0aff92d3d0e7.jpg)
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और होने वाले बच्चे की बुआ यानी रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर कपूर के साथ पिक्चर शेयर करते हुए लिखा “डैडी टू बी”.
/mayapuri/media/post_attachments/eee7e634a45e9251851004f2d5112db1d3793c158a071dfa04cb7b6090611f12.jpg)
इसके बाद उन्होंने आलिया के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मम्मी टू बी”.
/mayapuri/media/post_attachments/5b28683ac18a9d323b582327b380e22bf7956ef37b9702b78c029d08285e0ddc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b07f7d183c67878d04d4d3b3208d58a30e50c690405a18f6edf4b301a0705e80.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)