/mayapuri/media/post_banners/e0b30cbb342cfe4ad70a3b325ecf74caf290a741e47538ac20e956a53724c449.jpg)
राजी गर्ल आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट के बेहद करीब हैं। वह कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जाहिर भी कर चुकी हैं कि जिस तरह से शाहीन ने डिप्रेशन से लड़ाई लड़ी वह सभी के लिए काफी इंस्पायरिंग है।
हाल ही में आलिया ने अपनी बहन के लिए अपने इन्स्टाग्राम पर चार वीडियो मेसेज पोस्ट किये हैं। जिसमें वह शाहीन से माफ़ी मांगती हुई काफी भावुक नजर आ रही हैं। दरअसल अलिया की बहन ने डिप्रेशन से अपनी लड़ाई पर एक किताब लिखी I've Never Been (Un)happier लिखी हैं।
इस किताब को जब आलिया ने पड़ा तो उन्हें उनके दर्द और स्ट्रगल को करीब से जानने को मिला। जिसने उन्हें काफी इंस्पायर किया। जिसके बाद उन्होंने अपनी बहन के लिए 4 विडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें कैसे आज भी बचपन की बातें याद हैं। जब मेरी बहन हमेशा खुश रहा करती थी। और कहा की जब वह घर आती हैं तो शाहीन की आंखों की चमक देख उनकी सारी थकान और नेगेटिव फीलिंग्स दूर हो जाती हैं।
किताब के बारे में आलिया ने कहा, “मैंने जब आपकी किताब पढ़ी, जिसे आपने इतनी आसानी और ईमानदारी से लिखा है, जबकि मैं आपके लिए लेटर लिखते हुए शब्द भी नहीं ढूंढ पा रही हूं। मुझे बहुत ही बुरा महसूस हुआ। मुझे इस बात का पछतावा है कि 25 सालों से मैं आपके साथ रहती आ रही हूं बावजूद इसके मैं आपकी डिप्रेशन से लड़ाई के बारे में जान ही नहीं सकी। मैंने कभी उन छोटी-छोटी चेतावनियों पर ध्यान ही नहीं दिया।”
अपनी बात कहते हुए आलिया ने शाहीन से माफ़ी भी मांगी। इन सब के दौरान वह इतनी इमोशनल हो गई थी की वह रो पड़ी। और उन्हें मेसेज देते हुए बोलने में परेशानी होने लगी। आलिया ने आगे कहा, “मुझे पता है कि सब आपसे माफी मांग रहे हैं, लेकिन आप उन्हें माफ कर दीजिएगा क्योंकि भले ही हम आपसे प्यार करते हैं पर आप किस परेशानी से जूझ रही थीं इसे हम समझ ही नहीं सकते। ”
आपको बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं।