Advertisment

‘मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमन अवॉर्ड 2019’ के लिए नॉमिनेट हुईं आलिया भट्ट

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमन अवॉर्ड 2019’ के लिए नॉमिनेट हुईं आलिया भट्ट

पीपल्स चॉइस अवॉर्ड्स 2019  की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मोस्ट इंस्पायरिंग एशियन वुमन अवॉर्ड 2019 के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दें कि आलिया भट्ट इस नॉमिनेशन कैटेगरी में अकेली भारतीय है।

आलिया भट्ट के साथ थाई मॉडल Chutimon Chuengcharoensukying, साउथ कोरिया की सिंगर CL, साउथ कोरियन की ऐक्ट्रेसJung Yu-mi, थाई ऐक्ट्रेस Praya Lundberg, इंडोनेशियन ऐक्ट्रेस Raline Shah, मलेशियन सिंगर Yuna और चाइनीज ऐक्ट्रेस Zhou Dongyu इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

इस कैटेगरी के लिए वोटिंग लाइन्स ओपन हो चुकी हैं और यह 18 अक्टूबर तक खुली रहेंगी। 10 नवंबर को अवार्ड शो के दौरान विनर का नाम अनाउंस किया जाएगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट, संजय  दत्त अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। साथ ही रणबीर कपूर के साथ आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आने वाली है।

Advertisment
Latest Stories