/mayapuri/media/post_banners/80375feb741e2a71bf24a44b7c0b9975521264f83b60aabcd2fafa326ee785f8.jpg)
बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने बेहतरीन फैशन सेन्स और स्टाइल को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं लोग इनके सेन्स को फॉलो भी करते हैं. वह अपने स्टाइल लुक से फैंस के बीच काफी एक्टिव भी रहती हैं।
जिसके चलते आलिया के फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में आलिया भट्ट के कुछ फोटोज़ वायरल हुए हैं जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं।/mayapuri/media/post_attachments/b700831a2ae8de7ae52a046703bc9b871d50e69600d0572bda16240855db1ea9.jpg)
इन तस्वीरों में मैडम आलिया कलरफुल स्ट्रिपड जंपसूट में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में वह बेहद सुन्दर और स्टनिंग नजर आ रही है, इसके साथ ही इस ड्रेस के अलावा लोगों की नजर उनके हाथ में लिए हुए क्लच पर भी पड़ी।/mayapuri/media/post_attachments/34cda203fafbf7fc03e3bd392301afeb21a062ef669e35c1ba88e00bea017f16.jpg)
जी हां दरअसल हाल ही में मुंबई में आलिया को अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट की गई, उन्होंने अपने जंपसूट के साथ एक खूबसूरत येलो कलर का क्लच भी कैरी किया था. इस क्लच पर हैप्पी लिखा हुआ था. उनका यह क्लच बेहद अलग और एक्सपेंसिव था. खबरों के मुताबिक, इस क्लच की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. इसे एडी पार्कर ने डिजाइन किया है। /mayapuri/media/post_attachments/a78ae38daecd1f7a304b72cd839c9e4e81f5711df9e8a36afe0a8c246eee6ecf.jpg)
इस दौरान वह सोनम कपूर, रिया कपूर और उनके पिता अनिल कपूर से भी मिलीं. ख़ैर आलिया के काम की बात करे तो वे जल्द ही फिल्म ब्राह्मास्त्र में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में आलिया के अलावा रणबीर कपूर उनके आपोजिट हैं. साल 2019 में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में आलिया और रणबीर पहली बार एकसाथ नजर आनेवाले हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)