/mayapuri/media/post_banners/64bbc68565bac4339f220ca8d5a11b7df594f4499d5afa51052ae0de4effccd9.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'राजी' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शक फिल्म के रिलीज होने का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर खबर है कि फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।
पाकिस्तानी की छवि को नेगेटिव में रूप में दिखाया गया है
आपको बता दें कि 'राजी' 11 मई को देशभर में रिलीज होने वाली है। लेकिन अब पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इसे पाकिस्तान में रिलीज करने से इनकार कर दिया। पाक सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में विवादित कॉन्टेंट दिया गया है, साथ ही पाकिस्तान की छवि को भी नेगेटिव रूप से पेश किया गया है।
गौरतलब है कि फिल्म की कहानी वर्ष 1971 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में आलिया को एक कश्मीरी लड़की सहमत का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। वहीं विक्की कौशल भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जो एक पाकिस्तानी फौजी अफसर का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में आलिया की शादी एक पाकिस्तानी फौज के अधिकारी से इसलिए करवा दी जाती है। आलिया वहां अपने देश की रक्षा के लिए एक हिन्दुस्तानी जासूस बनकर जाती हैं। बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’, अनुष्का शर्मा की ‘परी’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘अय्यारी’ को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.