Advertisment

प्रयागराज के कुंभ पहुंचे रणबीर-आलिया, 150 ड्रोन्स की रोशनी में लॉन्च हुआ ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगो

author-image
By Sangya Singh
New Update
प्रयागराज के कुंभ पहुंचे रणबीर-आलिया, 150 ड्रोन्स की रोशनी में लॉन्च हुआ ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोगो

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी समय से सुर्खियों में है। वहीं, एक बार फिर से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये फिल्म चर्चा में आ गई है। दरअसल, फिल्म के लोगो को लॉन्च करने के लिए सोमवार को फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर प्रयागराज के कुंभ पहुंचे। यहां एक स्पेशल प्रोग्राम में फिल्म ब्रह्मास्त्र के लोगो को ड्रोन की मदद से आसमान में लाइट्स से बनाया गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म का लॉन्च इवेंट इस अंदाज में हुआ हो। लेकिन यह लॉन्च इवेंट फिल्म ब्रह्मास्त्र की कहानी के बारे में कई राज खोल रहा है।

Advertisment

width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

?epa=SEARCH_BOX

खबरों के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र के लिए महाशिवरात्र‍ि का दिन चुने जाने के पीछे खास वजह है। फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का नाम शिवा है। उसका भगवान शिव से खास कनेक्शन है। ये फिल्म एक सुपरहीरो की कहानी बताई जा रही है। इसी खास कनेक्शन के चलते इस फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए ये खास समय चुना गया है।

फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट भी अहम किरदार में हैं। साउथ स्टार नागार्जुन और 'गोल्ड' स्टार मौनी रॉय भी फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान विष्णु से जुड़ा होगा। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गेरिया में हुई है। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन बना रही है।

बता दें, कि 150 ड्रोन आसमान में उड़े, जिससे आकृति बनी और आसमान में ब्रह्मास्त्र का नाम चमक उठा l  इस आयोजन में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर ने खास पूजा की। पूरे इवेंट को मेकर्स ने धर्मा प्रोडक्शन्स के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट किया। फैंस के बीच फिल्म का जबरदस्त बज बना हुआ है।

Advertisment
Latest Stories