/mayapuri/media/post_banners/35bcf908efa5ef4393ef05c2ba349af4c294564b05c1be61edeef5b6d35db4b2.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और ऋषि कपूर के बेटे बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर का रिश्ता इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. हालाँकि दोनों का रिश्ता अभी तक साफ नहीं हुआ हैं लेकिन इस बात पर यकीं न करने वाली भी कोई वजह सामने नहीं आई हैं. अक्सर आलिया को रणबीर की फैमिली से मिलते जुलते देखा जा चुका हैं।
बता दें कपूर परिवार के इस मुश्किल सफ़र में आलिया रणबीर का साथ देते हुए उनके परिवार के साथ खड़ी नजर आई हैं. दरअसल आलिया इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, उनके न्यूयॉर्क में होने का पता उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से चला हैं. जिसकी कैप्शन में उन्होंने लिखा हैं, “द बिग एप्पल”.
आलिया न्यूयॉर्क रणबीर के पिता से मिलने पहुंची हैं. दरअसल ऋषि कपूर अपने इलाज के चलते न्यूयॉर्क में हैं, जहां उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद हैं. वही आलिया भी अब उनके साथ हैं।