/mayapuri/media/post_banners/0a61adb1fe1d9134b82fb91dbe3deef8a2724bc5967e8f12e3373a230733d4ea.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में आलिया के अलावा रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। वहीं इस दौरान आलिया ने रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी तारीफ की है।
दरअसल ,एक इंटरव्यू के दौरान जब आलिया से रणबीर की एक्टिंग के बारें में पूछा गया तो आलिया ने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा,‘‘मैंने मेरी जिंदगी में इतना नैचुरल एक्टर नहीं देखा वह सबसे महान अभिनेताओं में से एक हैं। न केवल मैं एक एक्टर के रूप में उनकी शौकीन हूं बल्कि बहुत सारी लड़कियां और लोग भी उनकी एक एक्टर के रूप में प्रशंसा करते हैं। वो बहुत ही कूल इंसान हैं। सेट पर खुद को पूरी तरह से अपने काम में डुबो लेते हैं। मैं जब सेट पर उन्हें काम करता देखती हूं तो कभी-कभी अपने डायलॉग भी भूल जाती हूं।’’ आलिया ने आगे कहा, ‘‘आमतौर पर मुझे मेरे डायलॉग याद रहते हैं। जब मैं परफॉर्म करती हूं तो मैं कभी मेरी लाइन्स नहीं भूलती। लेकिन जब मैं रणबीर को परफॉर्म करते हुए देखती हूं तो उस टाइम अपने डायलॉग भूल जाती हूं। जब रणबीर इमोशनल हो रहे होते है, तो वो इसे बहुत सहजता से करते हैं। मैं बस उसे देखती रहती हूं।’’
बता दें की आलिया भट्ट एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में है। दोनों की साथ में अकसर तस्वीरें भी वायरल होती रहती है। चाहे वह फिल्म के सेट से हो या डिनर डेट की। वहीं अब दोनों के रिश्ते को अब परिवार वालों ने हरी झंडी दे दी है। दरअसल, रणबीर ने आलिया को अपने कपूर फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में एड कर लिया है। इस ग्रुप में ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और रीमा जैन शामिल है। रणवीर द्वारा उठाए इस कदम के बाद तो ऐसा लग रहा है कि वो आलिया से बेहद मोहब्बत करते हैं। आलिया की फैमिली ग्रुप में एंट्री ये साफ इशारा कर रही है कि जल्द दोनों के रिश्ते को नया मुकाम मिलने वाला है।