/mayapuri/media/post_banners/4936729bc2525941229405364d27efed6c00f5c5f1c0da892e2ed80360bf5276.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में काफी बिजी हैं। आलिया अक्सर अपने लुक और अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में आलिया एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थी। उसी दौरान आलिया ट्रैवलिंग के लिए ब्लैक और व्हाइट कलर का बैग लिए हुए थीं। इस बैग की कीमत कम से कम 1.67 लाख रुपये बताई जा रही है। आलिया का ये लेदर बैग ऑफ व्हाइट ब्रांड का है और उनका यह लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है की वह अपने लुक को लेकर सुर्खियो में आई है।
यह कपल भी शादी के बंधन में बंधने को तैयार है
वह अकसर अपने कयूट लुक की वजह से चर्चो में रहती हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अगर बात करें उनकी लव लाइफ की रणबीर के साथ उनकी लव लाइफ काफी सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में रणबीर आलिया के डियर पापा से मिलने उनके घर पहुंचे थे। जिससे ये कयास लगाये जा रहे है की यह कपल भी शादी के बंधन में बंधने को तैयार है। राज़ी की अपार सफलता के बाद आलिया जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर के साथ नजर आने वाली है इसकी साथ ही वो रणवीर सिंह के साथ भी फिल्म गली बॉयज की शूटिंग कर रही है