/mayapuri/media/post_banners/51594c3b21686e7dcdf58bca9cb20fdec5a8863c1951ce001931e0448f636df7.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्मों के अलावा अपने क्यूट और स्टाइलिश लुक को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और अपनी ग्लैमरस और क्यूट लुक की तस्वीरें अपने फैंस के सात शेयर करती रहती है। लोगों को उनका ग्लैमरस लुक को बेहद पसंद करते है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/bbb75d3e12e501556b4f285752394860481f2f5182d271007d564165905634d5.jpg)
एक बार फिर आलिया की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल आलिया को जुहू में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया लेकिन इस दौरान आलिया कोई हॉट और सेक्सी लुक में नहीं बल्कि बिल्कुल कैजुअल लुक में नजर आई। वह व्हाइट नाइट सूट में बेहद ग्लैमरस और क्यूट लग रही थीं उनके इस नाइट सूट पर कलरफूल स्टार्स बने हुए थे। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप, ब्लैक शेड्स औरव्हाइट स्नीकर्स पहने थे जो उनके लुक को परफैक्ट बने रहे हैं। यहा आलिया ने मीडिया कैमरे को कई पोज दिए। आलिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे है.
/mayapuri/media/post_attachments/0e1a3a1eb0b2ec30d27b7723fefff9c5eab1c17b08c40c46b99364168db233fe.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ef7cf4f4815554e4d877c629c886f3b75b18e2df08f8e26a4060ab8a7075e261.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e199ae86b4e9f0fc108f60d256f5190995168eab2d832b9dcd41b1a4f38da506.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म साथ 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर भई लीड रोल में है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे। इसके अलावा आलिया 'तख्त' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर अहम किरदार में दिखेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/4e0852718e817c26d1b9c46e7ecf5778b87dc00235f9b81a2d12af5c0cf4e22f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/542b0486883a88898ac338d1d94726a03aaa7230119855be2258edf3ce3721e0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3ce6d200fc44f07566500e78272836f9ff6b3c936f58dde04953404ccdcc36ed.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2c2da4fb0e4720c0527805785f627700d00b4b32d6a3886806937fb2fe0cccf7.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)