Advertisment

राजामौली की फिल्म RRR में यह होगा आलिया भट्ट के किरदार का नाम

author-image
By Sangya Singh
New Update
राजामौली की फिल्म RRR में यह होगा आलिया भट्ट के किरदार का नाम

आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म कलंक इसी महीने 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आलिया बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में अपने किरदार को लेकर आलिया ने तैयारी शुरू भी कर दी है। खबरों है कि इन दिनों आलिया एक ट्यूटर से तेलुगू भाषा सीख रही हैं, ताकि उन्हें डायलॉग बोलने में कोई परेशानी हो।

Advertisment

बता दें, कि राजामौली की इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट का रोल क्या होगा इसका भी खुलासा हो गया है। एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि RRR फिल्म में उनका का नाम सीता होगा। चूंकि, फिल्म की कहानी दो फ्रीडम फाइटर्स पर आधारित है इसलिए आलिया का किरदार रियल लाइफ फ्रीडम फाइटर और फिक्शनल कैरेक्टर, दोनों से प्रभावित रहेगा।

आलिया भट्ट ने बताया, कि कलंक के लिए कथक सीखने से ज्यादा आसान तेलुगू भाषा सीखना है। उन्होंने कहा- ''मेरा मतलब है कि तेलुगू भाषा कठिन है, लेकिन जैसा मैंने सोचा था कि मैं उससे कहीं ज्यादा तेजी से इसे सीख रही हूं। कथक का संबंध शरीर से है इसे सीखना कठिन था।''

वर्क फ्रंट की बात करें, तो आलिया, कलंक में रूप का किरदार निभा रही हैं। इसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और कुणाल खेमू जैसे स्टार्स अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। आपक बता दें कि आलिया ब्रह्मास्त्र, तख्त, सड़क 2 और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह फिल्मों में नजर आएंगी।

Advertisment
Latest Stories