/mayapuri/media/post_banners/d6fa711aaff2915ac5abf56c67379fb0deb2c37a021765cfd205ecbe6c6cfbcb.jpg)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं. हर कोई इस खुशखबरी को सुनने के लिए बेताब है. इन सबके बीच आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं. आलिया ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह जल्द ही कपूर को अपने सरनेम में जोड़ देंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/78a8eb705bbaaaefd1783415432575b5b7cae1e41bcd0ba3bf8ab8c7d705231c.jpg)
आलिया भट्ट ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "अब हमारा बेबी आने वाला है. मैं अब भट्ट नहीं बनना चाहती. कपूर परिवार एक साथ ट्रैवल कर रहा है, आप जानते हैं मेरा क्या मतलब है? मैं लेफ्ट आउट महसूस नहीं करना चाहती. मैं हमेशा आलिया भट्ट ही रहूंगी, लेकिन अब मैं भी कपूर हूं".
/mayapuri/media/post_attachments/34351cbb8f3fe1f63bbb66e48cfcc27ecd5e756d0a49049dc3d5cf3019a7b7f8.jpg)
आपको बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. धर्मा प्रोडक्शंन के बैनर तले बनी यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)