Alia Bhatt On Bollywood And Hollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब अपने हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं.आलिया भट्ट अपनी बैक-टू-बैक फिल्में देने के लिए तैयार हैं.उनके हॉलीवुड डेब्यू को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. फिल्म 'द हार्ट ऑफ स्टोन' में जेमी डोर्नन और गैल गैडोट भी मुख्य भूमिका में हैं.हाल ही में अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता का आनंद ले रही एक्ट्रेस आलिया ने बॉलीवुड और हॉलीवुड के लिए काम करने के बीच के अंतर पर खुलकर बात की.
ये भी पढ़े: Sindhu Death: तमिल एक्ट्रेस सिंधु का 42 साल की उम्र में हुआ निधन, काफी समय से कैंसर से थी पीड़ित
आलिया भट्ट ने हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच का बताया अंतर (Alia Bhatt On Bollywood And Hollywood)
ये भी पढ़े: Spandana Raghavendra Death: कन्नड़ एक्टर Vijay Raghavendra की पत्नी Spandana Raghavendra का हुआ निधन
आपको बता दें कि आलिया भट्ट इस समय रणवीर सिंह के साथ अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सफलता पर काम कर रही हैं .दूसरी ओर, अभिनेता गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ 'हार्ट्स ऑफ स्टोन' के साथ अपने बड़े हॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं.हाल ही में आलिया से बॉलीवुड के विपरीत हॉलीवुड में अलग कार्यशैली के बारे में सवाल किया गया.इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'पूरी दुनिया में एक फिल्म स्टार एक जैसा होता है.वही लोग, वही दृष्टि, वही भावना, वही इरादे.हालांकि केवल भाषा बहुत अलग है, लेकिन कहानी कहने की मुख्य भावनाएं वही हैं".
आलिया भट्ट को इंग्लिश डायलॉग में आती थी दिक्कत
वहीं इससे पहले आलिया भट्ट ने खुलासा किया था कि 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के पहले दिन इंग्लिश डायलॉग एक बड़ी चुनौती थी.एक्ट्रेस ने इस बार में बात करते हुए बताया कि वह हर समय अंग्रेजी में बोलती हैं, लेकिन उन्हें अपने डायलॉग हिंदी में बोलने की आदत है, इसलिए इंग्लिश में डायलॉग करना थोड़ा अजीब लगता है.इस ओटीटी फिल्म में आलिया ने केया धवन का किरदार निभाया है. 'हार्ट ऑफ स्टोन' 11 अगस्त से ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट 'द हार्ट ऑफ स्टोन' के बाद जी ले जरा में नजर आएंगी.
ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan के साथ 'सेक्शन 84' में स्क्रीन शेयर करेंगी Swastika Mukherjee