/mayapuri/media/post_banners/06abff36a04bb73dfe1f0bf572c780c892393b4246dfee15a6157a052a26e2c9.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। फिर चाहे वह उनकी फिल्म हो या उनका क्यूट और स्टाइलिश लुक। वही अब आलिया के लेकर खंबर आ रही है की आलिया ने अपने लेटस्ट फोटोशूट को मशहूर सिंगर दुआ लिपा से कॉपी किया है।
दरअसल आलिया ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। यह फोटोशूट उन्होंने एक मैगजीन के कवर के लिए करवाया है। मैगजीन ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर आलिया की तस्वीर शेयर की तो कई यूजर्स ने आलिया के पोज और स्टाइल की तुलना दुआ लिपा से करने लगे। इस अकाउंट से आलिया की तस्वीर पर चोरी का आरोप लगाया और लिखा-इस तरह खुलेआम कॉपी करने पर मैगजीन्स को सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं, जब आलिया को कॉपी कैट कहकर ट्रोल किया गया तो उन्होंने इसका करारा जवाब दिया।
आलिया ने ट्रोलरस को जवाब में लिखा- मैंने इस कवर के लिए 6 फरवरी को शूट किया था जबकि दूसरी तस्वीर 24 फरवरी को अपलोड की गई है। मैं जासूसी नहीं कर रही हू लेकिन आप लोगों को कुछ तो क्रेडिट देना बनता ही है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा आलिया ब्रह्मास्त्र, तख्त और इंशाल्लाह में दिखाई देंगी।