Advertisment

आलिया इस जाते हुए वर्ष 2022 के प्रति इमोशनल हुई और आने वाले वर्ष 2023 के लिए सबके जीवन में भरपूर सनशाइन की दुआएँ की

author-image
By Sulena Majumdar Arora
आलिया इस जाते हुए वर्ष 2022 के प्रति इमोशनल हुई और आने वाले वर्ष 2023 के लिए सबके जीवन में भरपूर सनशाइन की दुआएँ की
New Update

यह तो सब जानते हैं कि आलिया भट्ट के लिए वर्ष 2022 उनके जीवन का सबसे खूबसूरत, महत्वपूर्ण और यादगार वर्ष रहा. उन्होंने जाते हुए इस वर्ष के एक एक यादगार पल को याद किया और उन्हें शब्दों का रूप देकर अपने दोस्त, मित्र, परिवार और फैंस के साथ साझा भी किया. जाते हुए इस वर्ष पर आलिया इमोशनल हो जाती है. वो कहती है कि कभी भूल नहीं पाएगी वो 2022 को जिसने उसे वो सब एक साथ दे दिया जो एक लड़की की चाहत होती है. एक बेहतरीन करियर, एक बहुत प्यार करने वाला पति, बहुत प्यार देने वाला ससुराल और एक प्यारी सी बेटी 'राहा' जिसे सबने पलकों पर बिठा रखा है. यह भी एक इमोशनल याद है कि जिस अस्पताल में राहा के दादा जी ऋषि कपूर का निधन हुआ वहीं राहा का जन्म हुआ.

वर्ष 2022 में ही उन्होंने अपने प्रथम हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की. इस वर्ष ही वो निर्माता बनी. इस वर्ष आलिया की सभी फ़िल्मों ने खूब कमाई की. ओटीटी पर भी जलवा बिखेरा, और अपनी एक  क्लोथिंग ब्रांड भी शुरू किया. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाडी' 'आर आर आर'- 'डार्लिंग्स', और ब्रह्मास्त्र' जैसी  लीक से हटकर भूमिकाएँ निभाईं जिसने उनके  बेहतरीन अभिनेत्री होने पर मुहर लगाई. वर्ष 2022 में ही उन्होंने किड्स वियर के साथ मैटरनिटी ऐप्रल ब्रांड एडामामा लॉन्च किया. आलिया ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने खूब पैदल वॉक किया और खूब स्विमिंग की, योगा किया और एक अलग तरह का खाना खाया जो पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी था.

https://www.instagram.com/p/CmswH3GIqlP/

यहाँ तक कि उन्होंने दूध, घी, पनीर सब से परहेज रखा. उन्होंने खूब सलाद खाये, जिसमें बीट रुट मुख्य होता था  साथ में तरह तरह के दाल भी एन्जॉय किए. लंच डिनर में दाल, रोटी, सब्जियां, नाश्ते में इडली, डोसा सांभर, पोहा, उपमा खाया और खूब पानी पिया. आलिया ने बताया कि यह वर्ष उनके जीवन का सबसे यादगार साल रहा इसलिए इस वर्ष के प्रति उनके दिल में बहुत इमोशंस है. आने वाले वर्ष के लिए आलिया सबके जीवन में भरपूर सनशाइन की दुआएँ करती है.

#alia bhatt #Alia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe