Advertisment

कंगना के ‘साधारण’ कहने पर आलिया ने दिया कंगना को करारा जवाब

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
कंगना के ‘साधारण’ कहने पर आलिया ने दिया कंगना को करारा जवाब

बॉलीवुड में कंगना और आलिया में 'कोल्ड वॉर'  शुरू हो गया है तभी दोनों एक दूसरे पर तीखे बयानों से वॉर कर रही है. हाल ही में कंगना रनौत ने आलिया भट्ट पर निशाना साधा था की 'गली बॉय' में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस काफी मीडियॉकर थी. इस पर आलिया भट्ट ने कंगना ने करारा जवाब दिया है. आलिया ने एक बातचीत के दौरान कहा की  मैं कंगना की काम की इज्जत करती हूं और उनके विचारों का भी सम्मान करती हूं.

Advertisment

अगर उन्हें ऐसा लगता है तो ऐसा महसूस करने के पीछे जरूर कोई वजह होगी. इसकी जगह मैं वो बात याद रखना चाहूंगी जब राजी देखने के बाद उन्होंने मेरी तारीफ की थी. इसके अलावा मैं अपने काम पर ध्यान देना चाहती हूं. अगर मैं कड़ी मेहनत करूं तो शायद आगे वह दोबारा मेरी तारीफ करें. वैसे एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि आलिया के साथ अपनी तुलना पर वह काफी शर्म महसूस करती हैं. गली बॉय वाले आलिया के किरदार में क्या था? वही पुरानी मुंहफट लड़की.

वैसे आपको बता दें की आलिया पर कंगना पर यह गुस्सा काफी पुराना है. कंगना आलिया से मणिकर्णिका के समय से नाराज थीं. कंगना का कहना था कि आलिया ने 'मणिकर्णिका' को प्रमोट करने के वक्त कंगना को कोई जवाब नहीं दिया था. आपको बता दें की कंगना फिलहाल पंगा की शूटिंग में बिजी है अपनी आने वाली फिल्म कलंक का प्रोमोशन कर रही है.

Advertisment
Latest Stories