Alka Yagnik becomes Youtube Sensation: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अलका याग्निक ने एक बार फिर दर्ज किया अपना नाम

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Alka Yagnik becomes Youtube Sensation

बॉलीवुड की उम्दा कलाकार और बेहतरीन सिंगर अलका याग्निक ने अपनी मधुर आवाज़ में कई शानदार और दिल छूने वाले गाने गाए हैं. अलका याग्निक एक ऐसी आवाज़ की मालकिन है जिसे सुनते ही लोग उनमें खो जाते हैं. दुनियाभर से उनके फैंस उनकी आवाज़ में उनका गाना सुनने के लिए बेताब रहते हैं. 

यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा बजते है अलका याग्निक के गाने 

वहीं सुरों की मल्लिका अलका ने अपनी सुरीली आवाज़ से लगातार तीसरे साल भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है. यहां तक की अलका ने टेलर स्विफ्ट, ड्रेक और बेयॉन्से जैसे दुनिया के सबसे बड़े सिंगर्स को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है और यूट्यूब पर बीते साल 2022 की सबसे ज़्यादा सुने जाने वाली गायिका बन गई हैं. इसमें हैरानी की कोई बात नहींहै क्योंकि अलका याग्निक हमारे देश की एक ऐसी गायिका हैं जिन्हें सुनने के लिए लोग कुछ भी कर गुज़रने के लिए तैयार हो जाते हैं. सिंगर अलका को उनके फैंस कितना प्यार करते हैं ये तो सबके सामने ही हैं. 

https://www.instagram.com/p/ClbH5kYsLvw/

यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा सुने जाते है अलका के गाने 

अलका याग्निक के गानों ने 15.3 बिलियन स्ट्रीम दर्ज की हैं मतलब हर रोज लगभग 42 मिलियन स्ट्रीम. इस बीच खास बात तो ये है कि वो ये पिछले दो सालों से लगातार हासिल करती आ रही हैं. आपको बता दें, उसके पास साल 2021 में 17 बिलियन स्ट्रीम्स थी और साल 2020 में 16.6 बिलियन स्ट्रीम्स थीं. 

https://www.instagram.com/p/Cm_LfcvvcKq/

तीन भारतीय सिंगर भी लिस्ट में थे शामिल

लिस्ट में अलका के बाद दूसरे नंबर पर 14.7 बिलियन स्ट्रीम्स के साथ बैड बन्नी भी शामिल थे. वही लिस्ट में उदित नारायण (10.8 बिलियन), अरिजीत सिंह (10.7 बिलियन) और कुमार शानू (9.09 बिलियन) भी थे.  

अलका याग्निक ने गाए हैं शानदार गाने 

बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निंग अपने समय में बॉलीवुड की एक लीडिंग प्लेबैक सिंगर रह चुकी हैं. उन्होंने 90 के दशक में कई शानदार गांव से अपने फैंस का दिल जीता है. माधुरी दीक्षित, जूही चावला और श्रीदेवी से लेकर वह कई बड़ी एक्ट्रेस के लिए अपनी आवाज़ दे चुकी हैं और उनकी फिल्मों में प्लेबैक सिंगिग कर चुकी हैं. वैसे तो फैंस को उनके सारे गाने पसंद हैं लेकिन उनके कुछ हिट गानों में परदेसी परदेसी, गजब का है दिन, ताल से ताल मिला जैसे गाने शामिल हैं. 

Latest Stories