कासमास माया (Cosmos Maya) ने अपने एनिमेशन जगत को और ज्यादा विस्तृत करते हुये लोटपोट (Lotpot) के काफी सारे कामिक्स कैरेक्टर के IPS राईट्स का करार किया है।
आपको बता दें कि पिछले नौ साल से लोटपोट के मोटू-पतलू ने कलर्स के निक चैनल पर एनिमेशन की दुनिया में अपना स्थान नम्बर एक पर बना रखा है। एक हजार से ज्यादा एपिसोड के साथ मोटू-पतलू पूरी दुनिया में डंका बजा रहे हैं। यह आठ भाषाओं में प्रसारित हो रहा है।
न्यू क्वेस्ट कैपिटल के सहयोग से कासमास माया अब जांबाज देवा, नटखट नीटू, मिन्नी, पाटे खां-काटे खां और काका श्री के साथ पूरी एनिमेशन इंडस्ट्री में धमाल मचाने जा रहा है।
कासमास माया के CEO अनीश मेहता के अनुसार, ‘‘हमारा लोटपोट के साथ हुआ करार भारतीय कल्चर और भारत के अपने चरित्रों को लेकर आने का एक प्रयास है। हमारे बच्चे इनसे अपना गौरवमयी इतिहास व कल्चर सीख कर बहुत कुछ समझ सकते हैं।
लोटपोट के पब्लिशर श्री पी.के. बजाज के अनुसार, ‘‘यह एक अनोखा प्रयास है। लोटपोट परिवार के बाकी सदस्य भी मोट-पतलू की तरह एनिमेशन की दुनिया में आने को बेताब हैं।’’
जांबाज देवा, मिन्नी, नटखट नीटू, काकाश्री, पाटे खां-काटे खां के लेखक और कार्टूनिस्ट डॉ. हरविन्द्र मांकड़ के अनुसार, ‘‘लोटपोट का परिवार आपके बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों, सभी के दिलों पर वैसे ही राज करेगा, जैसे वो पचास साल से लोटपोट कामिक्स में करता आया है।’’
कासमास माया व लोटपोट का यह संगम एक इतिहास रचने जा रहा है। आने वाले दिनों में आपके टीवी पर यह सभी कैरेक्टर करेंगे, मस्ती, मजा और शिक्षाप्रद कहानियों के साथ आपका मनोरंजन
- वैशाली तनेजा