Advertisment

‘धूप छाँव’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर तमाम सितारे हुए इमोशनल - Shanti Swaroop Tripathi

author-image
By Mayapuri
New Update
‘धूप छाँव’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर तमाम सितारे हुए इमोशनल - Shanti Swaroop Tripathi

सचित जैन और साक्षी जैन निर्मित तथा हेमंत शरण निर्देशित फिल्म ‘‘धूप छाँव’’ पूरे भारत मंे एक साथ रिलीज होने को तैयार है. रिलीज से पूर्व मुम्बई में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिग का आयोजन किया गया,जहां फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार, टेक्नीशियन,पत्रकार व कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रही. फिल्म की स्क्रीनिंग खत्म होते होते लगभग सभी की आँखों में आँसू थे. तमाम लोग इमोशनल हो चुके थे. दरअसल फिल्म की कहानी पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है. कहानी आज के घर घर की कहानी है. जिसमें दो भाईयों के संघर्ष को दिखाया गया है कि किस तरह मेहनत कर के सपनांे को पूरा करें लेकिन किसी भी कीमत पर परिवार की बिखरने न दिया जाए.

फिल्म ‘धूप छाँव’ की स्टोरी भी सच के काफी करीब है. फिल्म ‘धूप छाँव’ दो भाईयों की एक दास्तान है, जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और अपने परिवार को हमेशा एक छत के नीचे ही रखा जाए, वह इस कोशिश में लगे रहते हैं. उन दोनों भाईयों के सामने कई कठिनाईयां आती हैं, उन्हें किस तरह इनका सामना करना पड़ता है.  राहुल देव ने एक सरदार की भूमिका में हैं. उनके अभिनय में काफी मैच्यूरिटी और नैचुरेलटी दिखाई देती है. अभिनय के मामले में राहुल देव के बाद अभिषेक दुहान ने काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. उनकी बॉडी लैंगुएज, संवाद अदायगी और अभिनय क्षमता काबिले तारीफ है. अहम शर्मा ने अपने किरदार को बखूबी निभाया. अतुल श्रीवास्तव की उपस्थिति ने फिल्म में जान डाल दी है वहीं समीक्षा भटनागर नगेटिव और पाॅजीटिब दोनों शेड में बेहतरीन अभिनय किया है.  

फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘धूप छाँव’ में राहुल देव, अभिषेक दुहान, अतुल श्रीवास्तव, समीक्षा भटनागर, अहम शर्मा, राहुल बग्गा, शुभांगी लतकर, आशीष दीक्षित, आर्यन बजाज, शैलेन और सिम्रिथी बथिजा मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म के लेखक हेमंत शरण और अमित सरकार हैं. फिल्म के संगीतकार अमिताभ रंजन, नीरज श्रीधर और काशी रिचर्ड हैं. फिल्म के गीतों को कैलाश खेर, जावेद अली, अन्वेषा, भूमि त्रिवेदी, सलमान अली और अरुण देव यादव ने अपनी आवाज से संवारा है. फिल्म को पूरे भारत मे लगभग 300 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज करने की योजना है.   

Advertisment
Latest Stories