Allu Arjun Bollywood Debut: बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे Allu Arjun, जल्द शुरू होगी शूटिंग By Asna Zaidi 03 Mar 2023 | एडिट 03 Mar 2023 04:56 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Allu Arjun Bollywood Debut: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब अल्लू अर्जुन से जुड़ी एक खबर सामने आ रही हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वहीं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक फिल्म साइन की है. जहां एक तरफ बीते दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर एक्टर्स तक साउथ बनाम बॉलीवुड की जंग देखने को मिली वहीं दूसरी तरफ फैंस के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है. हाल ही में, निर्माता भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, सह-निर्माता शिव चन्ना और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इस भव्य सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए अल्लू अर्जुन से मुलाकात भी की. अल्लू अर्जुन की बॉलीवुड में होगी एंट्री Brace yourselves for this massive collaboration between three powerhouses of India - Producer Bhushan Kumar, Director Sandeep Reddy Vanga and superstar Allu Arjun.@alluarjun @imvangasandeep #BhushanKumar #KrishanKumar @VangaPranay @VangaPictures #ShivChanana @NeerajKalyan_24 pic.twitter.com/xis8mWSGhl— T-Series (@TSeries) March 3, 2023 टी सीरीज ने सोशल मीडिया पर इस बारे में ऑफिशियल पोस्ट किया है, जिससे फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारत के तीन पावरहाउस- निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन निश्चित रूप से एक साथ धमाका करेंगे. इस एसोसिएशन के तहत फिल्म का निर्माण टी-सीरीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा. इस पोस्ट को शेयर करते हुए टी-सीरीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन ने लिखा कि 'भारत के तीन पावरहाउस - निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बीच इस बड़े सहयोग के लिए खुद को तैयार करें". इन फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'पुष्पा: द रूल' पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. खबरों की मानें तो फिल्म 'पुष्पाः द रूल' साल 2024 में रिलीज हो सकती है. #bollywood entertainment hindi news #hindi news #Allu Arjun Sandeep Reddy Vanga #Allu Arjun Bollywood Debut #Allu Arjun T Series #Allu Arjun Bhushan Kumar #entertainment hindi news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article