Advertisment

अल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज ‘बेबी कम ना’ का इंतजार खत्म

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज ‘बेबी कम ना’ का इंतजार खत्म

कंटेंट क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर अपने नए धमाके के साथ तैयार हैं। एकता कपूर अल्ट बालाजी के तहत अपने नए डिजिटल शो ’बेबी कम ना’ के साथ तैयार हैं। इसी सीरीज के प्रमोशन के लिए इसके कलाकार किकू शारदा और शेफाली जरीवाला ने कनॉट प्लेस स्थित होटल पार्क में मीडिया के साथ खुलकर बातचीत की।

Advertisment

फरहाद संजी द्वारा निर्देशित यह शो परितोश पेंटर के अंग्रेजी-हिंदी द्विभाषी नाटक ‘डबल ट्रबल’ पर आधारित है। इस सीरीज में कुछ ऐसे कलाकार शामिल हैं, जो अपने कॉमिक एक्टिंग एवं बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग के लिए विशेष तौर पर जाने जाते हैं। इन कलाकारों में श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, किकू शारदा के साथ ग्लैमरस शेफाली जरीवाला और मानसी स्कॉट शामिल हैं।

बता दें कि ’बेबी कम ना’ एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के डिजिटल विंग अल्ट बालाजी द्वारा निर्मित और होस्ट किए गए 22 मूल कार्यक्रमों की सूची का अहम हिस्सा है। तो फिर इसी के साथ अल्ट बालाजी की नई ताजा सीरीज के पात्रों की पागलपंती भरे कारनामे देखने के लिए तैयार हो जाएं।

Advertisment
Latest Stories