Ameesha Patel ने दुबई के क्लब में जमकर की मस्ती

New Update
Amisha Patel in Dubai

अमीशा पटेल (Ameesha Patel) बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर हृतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' (Kaho Naa... Pyaar Hai) से अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की. इसके बाद अमीशा पटेल ने लगातार बड़े स्टार्स के साथ कई सुपर हिट फिल्में भी की थी. 

अमिशा पटेल का बॉलीवुड़ साल 2012 के बाद करियर की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गई, लेकिन अमीशा पटेल आज भी अपनी जिंदगी को पूरी आज़ादी और जिंदादिली से जीती  हैं.   

यहीं नही अमीशा पटेल अपनी फिल्मों के गानो को फैंस के बीच गाती हुई नज़र आ रहीं हैं. इसी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को भी प्रमोट करती दिखी. आपको बता दें कि अमीशा पटेल और सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' इसी साल लॉन्च हो जाएगी. 

गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म 'ग़दर: एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) का अगला भाग हैं. कुछ कलाकारों को छोड़कर वापस उन्हीं कलाकारों को 'गदर 2' में भी कास्ट किया गया हैं. 

इस वीडियो पर फैंस ने जमकर तारीफ की. फैंस ने कमेंट में लिखा कि ''आप बहुत अच्छी दिख रही हो'. तो किसी ने कहा की ''आप बहुत यंग लग रही हो''.यही नही किसी ने तो ये तक कह दिया कि ''देखकर लगता हैं कि अभी-अभी जवान हुई हैं. इतनी मस्ती कर रही हैं'' अपनी लाइफ में. ऐसे ही बहुत से कंमेट कर फैंस ने अमिशा पटेल की तरीफ की हैं. 

https://www.instagram.com/reel/CrJIAsdJwIj/?utm_source=ig_web_copy_link

Latest Stories