/mayapuri/media/post_banners/521725d0aa3113752752d8178c38cfcb29a6e8013c19478000ae25b8797d8c58.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल काफी समय से फिल्मों की दुनिया से दुर है। लेकिन वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। फैंस उनके लुक को बेहद पसंद भी करत है। एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/e26b7ef2701a8c04600d60cee67ef5e24a46b7ad7b1a692aac2d1de66afbafcc.jpg)
दरअसल, अमीषा ने अपना एक फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीर में अमीषा ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही है। इस ड्रेस में उनका क्लीवेज साफ दिख रहा हैं। मिनिमस मेकअप और खुले बाल अमीषा के लुक को परफेक्ट बना रहा है। तस्वीरों में अमीशा का बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। वह बेहद सेक्सी अंदाज में कैमरे के सामने पोज भी दे रही है। अमीषा की यॉह लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e88510bfb14a77b924ff5e8c1a39a3880ad8deb14bb75066523bcbf83980a2ab.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d99e546da19c612b3b54a7fb0f0f0dcc73e8bec136431eb4a7858b330d17654c.jpg)
अमीषा सोशल मीडिया पर क काफी एक्टिव रहती है। वह अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। अमीषा फैशन शो में शामिल होने के साथ ही समाजसेवा और चुनावी प्रचारों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। अमीषा ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में जिन फिल्मों में काम किया वो हिट साबित हुई।
/mayapuri/media/post_attachments/98dfaf936274c9b05717fd42094fc83de435f44542178fa86197377dfc0f9278.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b2d41e51be628f13938f03c43b9257b6f2b7cd92d2e54c5691929a1bdcaf8a2a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)