/mayapuri/media/post_banners/c6f6ccf138e8f1623d672ffc0055f5a0c90bc470a530e69af238aa19dc32fca0.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल काफी समय से फिल्मों की दुनिया से दुर है। लेकिन वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। फैंस उनके लुक को बेहद पसंद भी करत है।
हाल ही में फिर अमीषा की कुछ हॉट तस्वीर सामने आई है। दरअसल, अमीषा को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान की अमीषा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में अमीषा जिम आउटफिट में नजर आ रही है। जिसमें वह काफी कुल लग रही है। मगर इस समय उनके चेहरे पर उनकी उम्र साफ नजर आ रही थी। 42 साल की अमीषा फिट और हॉट है, लेकिन अब उनके चेहरे पर उनकी उम्र साफ झलकती है। तस्वीरों में अमीषा के फेस पर झुर्रियां साफ दिख रही थी। अमीषा की तस्वीरें सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें अमीषा सोशल मीडिया पर क काफी एक्टिव रहती है। वह अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। अमीषा फैशन शो में शामिल होने के साथ ही समाजसेवा और चुनावी प्रचारों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। अमीषा ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में जिन फिल्मों में काम किया वो हिट साबित हुईं।