/mayapuri/media/post_banners/625afffb6f472516e479f444f3dba19a29854773b9da5d2bac278f39b3228d7d.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल काफी समय से फिल्मों की दुनिया से दुर है। लेकिन वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। फैंस उनके लुक को बेहद पसंद भी करत है।
हाल ही में फिर अमीषा की कुछ हॉट तस्वीर सामने आई है। दरअसल, अमीषा ने अपने इंस्टा पर अपनी कुछ सेक्सी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरो में अमीषा येलो कलर का जंपसूट पहने हुए नजर आ रही हैं। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। इस ड्रेस में अमीषा का क्लीवेज साफ नजर आ रहा हैं। तस्वीरे में अमीषा चाय पीते हुए पोज दे रही है। ड्रेस के साथ उन्होंने शेड्स भी लगाए हुए है। जो उनके लपक और भी स्टाइलिश बना रहा है। इसके अलावा उन्होंने गाड़ी में बैठे की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह सेम ड्रेस पहने नजर आ रही है। उनका यह लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। अमीषा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/c629cfa5f6909d281dcb758f37ccf41446208e1f1f758750b48ef316403abeb9.jpg)
बता दें अमीषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। अमीषा फैशन शो में शामिल होने के साथ ही समाजसेवा और चुनावी प्रचारों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। अमीषा ने साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में जिन फिल्मों में काम किया वो हिट साबित हुईं।
/mayapuri/media/post_attachments/88351073b407ed7cbe3dbf03a8fa43cb7033447ad84080c7f4fc0be967e48479.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/133ad1459f3705609af9867c7933e71d03548258beee841326cc9909af422824.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)