Advertisment

मशहूर अमेरिकी सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल का 38 साल की उम्र में निधन

author-image
By Sangya Singh
New Update
मशहूर अमेरिकी सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल का 38 साल की उम्र में निधन

जस्टिन टाउन्स अर्ल का आकस्मिक निधन

अमेरिका के जाने माने सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल का आकस्मिक निधन हो गया। सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल की उम्र 38 साल ही थी। जस्टिन टाउन्स अर्ल के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर रविवार रात में इस खबर की जानकारी दी।

सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘हमें बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे बेटे, पति, पिता और दोस्त जस्टिन का निधन हो गया। आप में से कई उनके संगीत और गीत से कई वर्षों से जुड़े रहे और हमें उम्मीद है कि उनका संगीत आपकी यात्रा को रास्ता दिखाने में मदद करता रहेगा। आप बहुत याद आओगे प्यारे जस्टिन।’

मौत की वजह का जिक्र नहीं

आपको बता दें, कि परिवार के बयान में जस्टिन टाउन्स अर्ल की मौत की वजह का जिक्र नहीं है। नैशविले में पैदा हुए जस्टिन ने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय बैंड से की थी। उन्होंने अपने करियर में आठ एलबम बनाए। बताया जाता है कि जस्टिन टाउन्स जीवनभर मादक पदार्थ और शराब की लत से जूझते रहे। इस वजह से उन्हें अपने पिता स्टीव अर्ल के बैंड से भी निकाल दिया गया गया था।

ये भी पढ़ें- अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्म से बॉलीवुड एंट्री करेंगे चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे

Advertisment
Latest Stories