मशहूर अमेरिकी सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल का 38 साल की उम्र में निधन By Sangya Singh 24 Aug 2020 | एडिट 24 Aug 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर जस्टिन टाउन्स अर्ल का आकस्मिक निधन अमेरिका के जाने माने सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल का आकस्मिक निधन हो गया। सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल की उम्र 38 साल ही थी। जस्टिन टाउन्स अर्ल के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर रविवार रात में इस खबर की जानकारी दी। सिंगर जस्टिन टाउन्स अर्ल के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘हमें बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे बेटे, पति, पिता और दोस्त जस्टिन का निधन हो गया। आप में से कई उनके संगीत और गीत से कई वर्षों से जुड़े रहे और हमें उम्मीद है कि उनका संगीत आपकी यात्रा को रास्ता दिखाने में मदद करता रहेगा। आप बहुत याद आओगे प्यारे जस्टिन।’ मौत की वजह का जिक्र नहीं आपको बता दें, कि परिवार के बयान में जस्टिन टाउन्स अर्ल की मौत की वजह का जिक्र नहीं है। नैशविले में पैदा हुए जस्टिन ने अपने करियर की शुरुआत स्थानीय बैंड से की थी। उन्होंने अपने करियर में आठ एलबम बनाए। बताया जाता है कि जस्टिन टाउन्स जीवनभर मादक पदार्थ और शराब की लत से जूझते रहे। इस वजह से उन्हें अपने पिता स्टीव अर्ल के बैंड से भी निकाल दिया गया गया था। ये भी पढ़ें- अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्म से बॉलीवुड एंट्री करेंगे चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे #america singer justin townes earle #Justin Townes Earle #justin townes earle death #justin townes earle passes away #अमेरिकन सिंगर #जस्टिन टाउन्स अर्ल हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article