अमित शाह ने राम चरण और चिरंजीवी को दी अवार्ड की बधाई

author-image
By Sarita Sharma
New Update
Ram charna

केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलुगु फिल्म के दिग्गज कलाकार और उनके बेटे फिल्म "आरआरआर" के एक्टर राम चरण से शुक्रवार रात मुलाकात की और नाटू-नाटू गाने को मिले आस्कर अवार्ड पर बधाई दी. एस.एस. राजमौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म के इस गाने को 95वे अकादमी अवार्ड्स मे बेस्ट गाने का ऑस्कर मिला हैं.

बाद में एक ट्विटर पर बैठक की तस्वीरो को पोस्ट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज कलाकारो से मिलकर खुशी हुई. तेलुगु फिल्म जगत ने भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण रुप से प्रभाव डाला हैं. इसके साथ-साथ अमित शाह ने राम चरण की सराहना करते हुए नाटू-नाटू गीत को ऑस्कर अवार्ड और फिल्म आर आर आर की अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दि. 

अमित शाह के ट्वीट पर राम चरण ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए धन्यवाद किया और कहा कि माननीय गृह मंत्री जी से मिलना वाकई में हमारे लिए सम्मान की बात हैं. आर.आर.आर फिल्म की टीम के प्रयासो की तरीफ के लिए भी धन्यवाद किया. साथ ही राम चरण के पिता एक्टर चिरंजीवी ने भी अमित शाह का आभार व्यक्त किया.   

फिल्म "आरआरआर" (राइज़ रोर रिवॉल्ट) 1920 के दशक में दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू (चरण) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) की एक पूर्व-स्वतंत्रता संघर्ष से जुड़ी काल्पनिक कहानी है. 

तेलुगु गीत के अलावा, नेटफ्लिक्स की तमिल डॉक्यूमेंट्री "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" जिसको पहली बार कार्तिकी गोंसाल्विस ने डायरेक्ट किया और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की  डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में जीतने वाली पहली भारतीय प्रोडक्शन बन गई.  

Latest Stories