Amit Trivedi birthday special:Aamir नहीं Dev D थी अमित त्रिवेदी की पहली फिल्म!

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Amit Trivedi birthday special:Aamir नहीं Dev D थी अमित त्रिवेदी की पहली फिल्म!

Amit Trivedi birthday special:आमिर नहीं देव डी थी अमित त्रिवेदी की पहली फिल्म!

सिनेमा आज के दौर में चाहे जितना आगे बढ़ जाए लेकिन बिना संगीत के वह हमेशा अधूरा ही रहता है. एक फिल्म में अगर गाने न हो तो शायद वह फिल्म नीरस ही लगेगी. सिनेमा की जब शुरुआत हुई थी उस समय गाने नहीं बना करते थे. लेकिन धीरे धीरे इंडस्ट्री में गाने का क्रेज़ बढ़ने लगा. इसके चलते कई सिंगर्स अपनी अलग एल्बम भी रिलीज करने लगे.बॉलीवुड में ऐसे ही कई मशहूर सेलिब्रिटीज हैं जो अपने गानों के लिए और अपनी अवाज़ को लेकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायीं है.अमित त्रिवेदी (amit trivedi) का नाम उसमे से एक है.

आज है अमित त्रिवेदी का जन्मदिन

दरअसल,आपको बता दे की 8 अप्रैल को अमित त्रिवेदी का जन्मदिन है. उनको इंडस्ट्री में काम करते हुए 12 साल हो चुके है. अमित को गाने का शौक बचपन से ही था. बॉलीवुड में आने से पहले अमित थिएटर और विज्ञापनों में भी काम कर चुके हैं.

अमित त्रिवेदी रह चुके हैं विवादों में

अमित त्रिवेदी एक संगीतकार के साथ गाने डायरेक्ट भी करते हैं. 2013 में अमित ने लूटेरा(lootera) मूवी के लिए गाना डायरेक्ट किया था. लोगो को इसके गाने काफी पसंद भी आए थे. उनके काम को काफी सराहा भी गया था. लेकिन जल्दी ही उनकी ख़ुशी को नजर भी लग गई. ट्विटर पर कई लोगो ने यह ट्वीट किया था किअमित ने इस मूवी के गाने के लिए काफी ट्रोल किया था.दरअसल आपको बता दे की अमित त्रिवेदी पर एक इंग्लिश फिल्म वन डे से राहेल पोर्टमैन की थीम चुराने का आरोप लगा था. 

बॉम्बे वेलवेट की नाकामी के बाद हो गए थे परेशान

अमित कानन(amit kaanan) के एक इंटरव्यू में अमित बताते हैं की देव डी(Dev D) की सफलता के बाद उन्होंने  कई फिल्म्स के लिए गाने डायरेक्ट किए. इस दौरान उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में काफी सफलताये देखी. लेकिन बॉम्बे वेलवेट(Bombay velvet) के गानों की असफलता के बाद वह काफी परेशान हो गए थे. उसके बाद उनके करियर में काफी उतार चढ़ाव आए. 

शिल्पा राव की वजह से मिला था पहला बॉलीवुड प्रोज़ेक्ट  

अमित त्रिवेदी CNBC के साथ एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उनके करियर की शुरुआत शिल्पा राव(shilpa rao) के द्वारा हुई थी. शिल्पा राव ने अनुराग कश्यप को उनकी फिल्म देव डी के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी. जब अनुराग कश्यप ने इस बारे में शिल्पा राव से बात किया था तब उन्होंने अमित त्रिवेदी का नाम उन्हें बताया था. इस तरह अमित त्रिवेदी को उनकी फिल्म देव डी मिली थी. आपको बता दे की देव डी के गानों के लिए उनको नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. इसके बाद अमित त्रिवेदी को आमिर मूवी के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता(rajkumar gupta) द्वारा साईन किया गया था.

अमित त्रिवेदी के कुछ बेहतरीन गाने

अमित त्रिवेदी ने कई बेहतरीन गाने बनाए और गाये भी है आपको बता दे कि उन्होंने वेक अप सिड(wake up sid) से इकतारा,क्वीन(queen) से लंदन ठुमक्दा,केदारनाथ(kedaarnaath) नमो नमो, देव डी(Dev D) का इमोशनल अत्याचार,  हाईवे (highway) का इक कुड़ी गाने उनके फेमस गानों में से एक है. 

Latest Stories