/mayapuri/media/post_banners/76f6109d9487865a711f76f7b4243dc4b64d38c05815ff7d9fc5ddb31cb5e8c9.png)
Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर 2023 को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. बिग बी करीब पांच दशक से इंडस्ट्री में हैं. 1969 में उन्होंने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन (Amitabh Bachchan Birthday) से पहले उनसे जुड़ी कुछ चीजों की नीलामी की गई. अमिताभ बच्चन से जुड़ी कई चीजों की अच्छी नीलामी हुई.
शोले टॉक-बॉक्स हुआ नीलाम
/mayapuri/media/post_attachments/4136b2f2d42d7dbba235cd4ed1f7eef7ce235a499793dc5773ba39c009e50192.jpg)
खबरों की मानें तो मशहूर शोले टॉक-बॉक्स नीलाम हो गया है. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म शोले सुपरहिट साबित हुई थी.
अमिताभ के चुनाव प्रचार कार्ड पर लगी बोली
/mayapuri/media/post_attachments/b5096e027c3d023001e66c9d374e38298aae49f7722139d0b37f6c7c3d1b851b.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ के चुनाव प्रचार कार्ड पर बोली लगाई गई है. यह कार्ड करीब 67 हजार रुपये में बिकता है.
अमिताभ बच्चन की बिकी ये तस्वीर
/mayapuri/media/post_attachments/3cc45b83a4a7bf538b13a551ba7836411ea9c8993353236f02ba7f86ce8ce7ef.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/379bfb3784dba845ba015e0087c62a069fe70da7e9558f0136cbb904b57d5f32.jpg)
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और मोहम्मद अली की तस्वीरों पर भी बोली लगाई गई.
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/8b5fe8ced9dcc7473b7b84421870700a5761a0eaa41a76dd8128785f41fcb447.jpg)
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 15 में नजर आ रहे हैं. जल्द ही वह टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपत' में नजर आएंगे. इतना ही नहीं वह प्रभास के साथ भी एक फिल्म करते नजर आने वाले हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)