New Update
/mayapuri/media/post_banners/4be54b8a5b2b8db8968938a535c5c075ce64cb35313d82d355b2943c96fcb2b0.jpg)
अमिताभ बच्चन पर विकास चंद्रा और प्रदीप चंद्रा ने मिलकर एक किताब लिखी है जिसका नाम है अमिताभ बच्चन- एक केलैडोस्कोप. इस किताब में 16 चैप्टर्स हैं जिसमें हर एक चैप्टर का नाम अमिताभ बच्चन के किसी ना किसी फिल्म पर रखा गया है जैसे अमर अकबर एंथनी, आनंद इत्यादि. इस किताब के जरिए अमिताभ बच्चन के जीवन के उन किस्सों को बताने की कोशिश की गई है जो उनके फैंस को नहीं पता और वो जानना चाहते हैं. वैसे तो अमिताभ बच्चन पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं पर इसमें कुछ अलग लिखने की कोशिश की गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/ba7ce0307934dd2ac248108b8c8aa67633d8d8704be9f9ad18821ad55ae2db74.jpg)
विकास चंद्रा पहली बार कोई किताब लिख रहे हैं और प्रदीप चंद्रा की यह पाँचवी किताब है. अमिताभ बच्चन पर प्रदीप चंद्रा की यह दूसरी किताब है.
/mayapuri/media/post_attachments/6a8acce6d4b0237d0de9fe16eda2ad05ed094dbcca21daaa2c541ac76e807b50.jpg)
प्रदीप चंद्रा का कहना है कि यह किताब 360 डिग्री व्यू देगी अमिताभ बच्चन के बारे में और ये किताब अमिताभ बच्चन को एक आभार के रूप में है क्योंकि उन्होंने हम भारतीयों के जीवन में बहुत ही आनंद प्रदान किया है . प्रदीप चंद्रा जाने-माने फोटोग्राफर भी है.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Latest Stories