/mayapuri/media/post_banners/1bedbdf6ee78d6a1bdb334d7d9a30ec01c88d922c80a8741fcd6be4a769afe2f.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंदौर पहुंचे हैं. वे निपानिया में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) का लोकार्पण करने पहुंचे हैं. आपको बता दें, बिग बी जिस प्रोग्राम में आज शिरक़त करने पहुंचेंगे उसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़ेंगे और सबको संबोधित करेंगे. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटर हाफ जया बच्चन भी इंदौर पहुंची हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/560f9afd32baf4fe783723aaa6c92d59401371b9e4f3c367c5264b2420036818.jpg)
उद्घाटन समारोह में पहुंचे बिग-बी
आपको बता दें, महानायक वहां जया बच्चन के साथ आज सुबह पहुंचे और आज शाम 4:00 बजे वह इंदौर शहर में बने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/4d7e714d0d78bbc4dd4e7b91ebde7066e2f2a85b5fc02789fe5618778dbecfd4.jpg)
इस उद्घाटन समारोह में बच्चन साहब के साथ अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी किसी भी समय इंदौर पहुंचने वाले हैं.
इंदौर एयरपोर्ट पर उमड़ी फैंस की भीड़
बॉलीवुड के शहंशाह से उनके फैंस कितना प्यार करते है ये तो हम सब जानते ही हैं. उनके फैंस हमेशा उनकी एक झलक पाने के लिए पागल रहते है. ऐसा ही नज़ारा देखा गया जब अमिताभ बच्चन इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए और उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस इंदौर एयरपोर्ट पर भरी संख्या में इकट्ठे हो गए और अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे.
/mayapuri/media/post_attachments/aad06a6570fb5baf5817c8be7250725f8c040dbc00010e8092cce81e8f2995f2.jpg)
वही, उनकी पत्नी जाया बच्चन की बात करें तो वो हमेशा से ही पैपराजी और मीडिया से नराज़ दिखती है इस बार भी कुछ ऐसा ही देखा गया जब वो मीडिया और फैंस को तस्वीरों और वीडियोस के लिए सबको मना करती दिखीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)