रियाद में स्पेशल गेस्ट बनकर गेम को इनॉग्रेट करने पहुंचे Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan
New Update

Amitabh Bachchan on the football field: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 19 जनवरी 2023 को किंद फहद इंटरनेशनल में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) टीम का उत्साह बढ़ाने पहुंचे. वहीं ये मैच पेरिस सेंट जर्मेन और रियाद इलेवन के बीच खेला गया गया था. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने बतौर स्पेशल गेस्ट  के रुप में शामिल होने पहुंचे थे. यही नहीं बिग बी की मैच के दौरान की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

अमिताभ बच्चन शेयर की मैच की कुछ झलकियां

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर रियाद में हुए इवेंट की तस्वीरे और वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Amitabh Bachchan on the football field) पर शेयर भी हैं. इसके सा बिग बी ने उन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "रियाद में एक शाम. क्या शाम है क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एम्बापे, नेमार सभी एक साथ खेल रहे हैं और आपका वास्तव में खेल का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित अतिथि है. पीएसजी बनाम रियाद सीजन..अविश्वसनीय". शेयर की गई तस्वीरों में अमिताभ बच्चन  सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने मेसी समेत पीएसजी के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. 

इस फिल्म में नजर आ चुके हैं अमिताभ बच्चन 

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो वह इस साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'ऊंचाई' में नजर ((Amitabh Bachchan Film) आए थे. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बिग बी के साथ अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोंगपा भी थ

#about amitabh bachchan #Riyadh #Lionel Messi #Lionel Messi In Riyadh #Amitabh Bachchan And Lionel Messi In Riyadh #Amitabh Bachchan on the football field
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe