Advertisment

महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुका कर अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा

author-image
By Mayapuri Desk
महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुका कर अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा
New Update

कुछ दिन पहले बिग बी ने किसानो का क़र्ज़ चुकाने की बात कही थी उन्होंने वादा किया था की वो किसानों की बुझती हुई ज़िन्दगी में एक नयी किरण लेकर आयेंगे और अब बॉलीवुड के शहंशाह अपने वादे पर खरे भी उतरे हैं जी हाँ इसलिए उन्हें यूँही शहंशाह थोड़े कहा जाता है.

उत्तर प्रदेश के 1398 किसानों का तकरीबन 4 करोड़ का कर्ज चुकाया

बिग बी बिग बी ने महाराष्ट्र के 350 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज चुकाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बी ने उत्तर प्रदेश के 1398 किसानों का तकरीबन 4 करोड़ का कर्ज चुकाया. इसके लिए उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया से वन टाइम सेटलमेंट प्लान की डील करके सभी कर्ज को एक बार में चुकाने का फैसला किया.

अमिताभ बच्चन ने 70 किसानों को मुंबई आकर बैंक से अपने कर्ज के भुगतान का लैटर लेने का आमंत्रण भी दिया है. 26 नवंबर को बिग बी खुद एक इवेंट में इन किसानों को लेटर देने वाले हैं. अमिताभ बच्चन ने किसानों के आने के लिए लिए ट्रेन का पूरा कम्पार्टमेंट बुक कर लिया, ताकि वो सभी किसान आराम से मुंबई तक यात्रा कर सकें.

अमिताभ बच्चन ने दोनों हाथ जोड़कर पूरे देश से किसानों की मदद करने की अपील की

बता दें कि इसके पहले भी बिग बी ने महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुकाया था. साथ ही सेना के जवानों के परिवारवालों को आर्थिक सहायता भी पहुंचाई थी. पिछले दिनों अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में महाराष्ट्र के हिंगोली से आए किसान अनंत कुमार आए थे. अनंत की दर्दभरी दास्तां को सुनकर अमिताभ बच्चन ने दोनों हाथ जोड़कर पूरे देश से किसानों की मदद करने की अपील की थी.

#Amitabh Bacchan #UP farmers
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe