अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा बिहार के दो हजार से ज्यादा किसानों का चुकाया कर्ज

author-image
By Pankaj Namdev
अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा बिहार के दो हजार से ज्यादा किसानों का चुकाया कर्ज
New Update

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन अनुशासित है यह तो सब जानते है लेकिन अमिताभ अपने वादे के भी पक्के है यह आज साबित हो गया. जी हाँ हाल ही में बिहार के दो हजार से ज्यादा किसानों का लोन चुका दिया है। इस बात की जानकारी उन्‍होंने अपने ब्‍लॉग के जरिए दी है। अमिताभ ने लिखा वादे को पूरा किया गया है। बिहार के किसानों जिनका लोन बकाया था, उसमें से 2100 को चुना और ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) के साथ उनकी राशि का भुगतान किया। उनमें से कुछ लोगों को जनक पर बुलाया और श्‍वेता और अभिषेक के हाथों से उन्‍हें यह व्‍यक्तिगत तौर पर दिया।'

अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा बिहार के दो हजार से ज्यादा किसानों का चुकाया कर्ज

बता दें, 'जनक' अमिताभ के बंगले का नाम है जो अब उनका ऑफिस बन गया है। इससे पहले बिग बी ने लिखा था, 'उन लोगों के लिए गिफ्ट है जो लोन चुकाने में असमर्थ हैं। वे अब बिहार राज्‍य से होंगे।' आपको बता दें की यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ ने किसानों की मदद की हो। पिछले साल उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के एक हजार से ज्‍यादा किसानों का लोन चुकता किया था। यही नहीं अभिनेता ने ब्‍लॉग में यह भी लिखा, 'एक और वादा पूरा करना है। बहादुर दिलों जिन्‍होंने देश के लिए पुलवामा में अपनी जान कुर्बान कर दी, उनके परिवार और पत्नियों को आर्थिक मदद। सच्‍चे शहीद।'

अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा बिहार के दो हजार से ज्यादा किसानों का चुकाया कर्ज

#Shweta Bachchan Nanda #Amitabh Bacchan #Abhishek Bacchan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe