IND Vs AUS World Cup Final 2023: Amitabh Bachchan को मिली वर्ल्ड कप फाइनल 2023 न देखने की चेतावनी, जानें इसरे पीछे की वजह! By Asna Zaidi 17 Nov 2023 | एडिट 17 Nov 2023 05:49 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर IND Vs AUS World Cup Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने 'वर्ल्ड कप सेमीफाइनल' जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) समेत कई मशहूर हस्तियों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. इस बीच अमिताभ बच्चन ने ट्वीट (Amitabh Bachchan Tweet) किया कि जब भी वह मैच नहीं देखते, भारत जीत जाता है. जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया हैं. अमिताभ बच्चन को मिली मैच न देखने की चेतावनी T 4831 - when i don't watch we WIN !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 15, 2023 दरअसल, बुधवार, 15 नवंबर 2023 को आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के कुछ मिनट बाद, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "जब मैं नहीं देखता तो हम जीतते हैं!" ट्विटर पर पोस्ट लिखते ही यह वायरल हो गया. इंटरनेट ने उनके ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए उन्हें रविवार, 19 नवंबर को अपकमिंग आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच न देखने की चेतावनी दी. क्या फाइनल मैच देखने नहीं जाएंगे बिग बी? T 4832 - अब सोच रहा हूँ, जाऊँ की ना जाऊँ !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 16, 2023 वहीं अब बिग बी इस बात को लेकर कशमकश में है कि 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखना चाहिए या नहीं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बिग बी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, "अब सोच रहा हूं जाऊं की ना जाऊं!". अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद फैंस बिग बी से मैच देखने न जाने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मत जाओ सर, अगला मैच देखो.” 2023 में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. रविवार 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. IND vs AUS Final World Cup Match 2023 : Rajinikanth ने कहा,“कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल जीतेगा” #amitabh bachchan news today #India Vs Australia World Cup 2023 #India Vs Australia World Cup Final #India Vs Australia 2023 #India Vs Australia Final #Rajinikanth News Today हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article