48 Years of Faraar: Amitabh Bachchan की क्राइम ड्रामा 'फरार' को पूरे हुए 48 साल

author-image
By Asna Zaidi
48 Years of Faraar: Amitabh Bachchan की क्राइम ड्रामा 'फरार' को पूरे हुए 48 साल
New Update

48 Years of Faraar: 21 नवंबर 1975 को रिलीज हुई शंकर मुखर्जी द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा फिल्म 'फरार' (Faraar) एक हत्या के बाद बदले पर आधारित है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राजेश नाम के शख्स का नेगेटिव किरदार निभाया है. वहीं आज 21 नवंबर 2023 को फिल्म फरार को रिलीज हुए 48 साल (48 Years of Faraar) पूरे हो चुके हैं लेकिन दर्शक आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.

नेगेटिव किरदार निभाते दिखें अमिताभ बच्चन

आपको बता दें कि फिल्म फरार में अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर, संजीव कुमार और सुलोचना लाटकर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म फरार में राजेश (अमिताभ बच्चन) उन अपराधियों से बदला लेता है जिन्होंने उसकी बहन के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. फिल्म में म्युजिक कल्याणजी आनंदजी ने दिया हैं. फिल्म को गुलज़ार साहब द्वारा लिखा गया हैं.

 लता मंगेशकर और आशा भोसले के गाने हमरा दिल ये जाने ने चुराया दर्शकों का दिल 

फिल्म का मशहूर गाना "मैं प्यासा तू सावन" (Main Pyasa Tum Sawan) जोकि आज भी हर किसी की जुवां पर रहता है. इस सॉन्ग को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज में गाया था. वहीं फिल्म का एक और गाना जोकि काफी पॉपुलर हुआ वो है 'हमरा दिल ये जाने' (Hamara Yeh Dil Jaani) जोकि दो सुरीली आवाज वाली गायिकाओं लता मंगेशकर और आशा भोसले द्वारा गाया गया था. 

?si=HEiIxmTLnEMLDE3B?si=Av-ZAl_CqryfJFDO

#Amitabh Bachchan #Faraar #Amitabh Bachchan faraar #48 Years of Faraar #Amitabh Bachchan crime drama Faraar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe