Advertisment

'बिटकॉइन' से बिग बी ने कमाए 112 करोड़

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
'बिटकॉइन' से बिग बी ने कमाए 112 करोड़

'बिटकॉइन' का क्रेज लोगों के सिर चढकर बोल रहा है और अब इसमें आम लोग और बिजनेसमेन के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहें सदी के महानयाक अमिताभ बच्चन की जिन्होंने 'बिटकॉइन' पर पैसा इन्वेस्ट किया था जो अब करोड़ से अरब में तब्दील हो गया।

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक बिग बी ने 'बिटकॉइन' में ढ़ाई लाख डॉलर (1 करोड़ 60 लाख रुपये) मेरीडियन टेक पीटीई में इन्वेस्ट किए थे। ढाई साल में इसकी कीमत 17.5 मीलियन डॉलर (112 करोड़ रुपये) हो चुकी है।

ढाई साल पहले लगाए थे पैसे

रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ढ़ाई लाख डॉलर (करीब 1.60 करोड़ रुपये) मेरीडियन टेक पीटीई में लगाए थे. इस फर्म की किस्मत तब बदली जब मेरीडियन की प्राइम एसेट Ziddu.com को एक विदेशी कंपनी लॉन्गफिन कॉर्प ने खरीद लिया। जब उन्होंने Ziddu.com में इन्वेस्ट किया था तब वह एक क्लाउड स्टोरेज और ई-डिस्ट्रिब्यूशन स्टार्टअप हुआ करती थी।

publive-image Abhishek Bachchan, Amitabh Bachchan

दो अकाउंट के जरिए किया था इन्वेस्ट

वेबसाइट से बात करते हुए मेरीडियन टेक के फाउंडर वेंकट श्रीनिवास मीनावली ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने दो अकाउंट के जरिए कंपनी में इन्वेस्ट किया था. एक अकाउंट अमिताभ बच्चन के नाम का है जिसमें डेढ़ लाख डॉलर थे वहीं दूसरा अमिताभ और अभिषेक का ज्वाइंट अकाउंट था जिसमें 1 लाख डॉलर थे।

क्या है बिटकॉइन

आपको बताते चलें कि बिटकॉइन एक तरह की डिजिटल करंसी है. इसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से बनाया जाता है। ये क्वाइन किसी के हाथ में नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही रखा जाता है। रुपये की तरह इसकी छपाई नहीं होती। इसे कम्प्यूटर के जरिए ही बनाया जाता है और काफी सेफ तरीके से रखा जाता है।

Advertisment
Latest Stories