Advertisment

अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 2023-24

author-image
By Sharad Rai
New Update
अमिताभ बच्चन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 2023-24

अमिताभ बच्चन के 81 साल बने बेमिसाल

अपने कैरियर में अमिताभ बच्चन 200 से अधिक फिल्म करने वाले ऐसे फिल्म स्टार हैं जिन्हें बॉलीवुड का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति कहा जाता है। विदेश का कोई शैलानी हो या फिल्मकार भारत (मुम्बई) में होता है तो उसका सपना होता है अमिताभ के जुहू बंगले जलसा तक पहुचना।उम्र के इस मोड़ पर जब वे 81वां बसंत छू रहे हैं, क्या है उनके फिल्मी सफर का नया  मोड़?  आइए, एक नजर डालते हैं-

'गणपथ: ए हीरो इज बोर्न' Movie Trailer 

अपनी उम्र के 81 वें पायदान पर खड़े बिग बी अपने जन्म दिनांक  से सिर्फ 9 दिन बाद यानी-20 ऑक्टोबर 2023 को पर्दे पर एक अनूठी छवि के साथ उपस्थित होने जा रहे हैं।फिल्म है 'गणपथ : ए हीरो इज बोर्न' जिसमे वह टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन के साथ ताल मिला रहे हैं।पगड़ी पहने, चश्मा लगाए, आंखों को ढके हुए बिग बी इस फिल्म में एक अतरंगी लुक में हैं। फिल्म चले ना चले, 'गण पथ' में उनकी भूमिका दर्शकों पर उनकी अपनी एक छाप छोड़ जाएगी।

'कल्कि 2898 AD' अपकमिंग 2024 रिलीज

12 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शन के लिए शेड्यूल हुई फिल्म कल्कि 2898 AD एक साइंस फिक्शन फ़िल्म है। दर्शक इस फिल्म की न्यूज के फैक्टर के नाम से भी सुनते आए हैं। यह फिल्म 'बाहुबली' और 'आदिपुरुष' के नायक प्रभाष की फिल्म है। कह सकते हैं इस फ़िल्म में वह प्रभाष के लिए पुश बैक सितारा हैं।इस फिल्म में प्रभाष, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, पसुपति और सस्वता चटर्जी की खास भूमिका है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं नाग अश्विन। कुल 600 करोड़ की लागत से बन रही इस फिल्म को वैजंती मूवीज के बैनर तले बनाया जा रहा है।यह एक विज्ञान आधारित काल्पनिक कथानक की फिल्म है।फिल्म के संगीतकार हैं संतोष नारायणन।

'थलाइवर'

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एकबार फिर एक फिल्म मे साथ में काम कर रहे हैं।एक साथ बॉलीवुड और टॉलीवुड के दो सुप्रीम सितारे जिस फिल्म के लिए इकट्ठे हो रहे हैं, वो फिल्म है 'थलाइवर 170 ' । करीब 32 साल पहले यह जोड़ी फिल्म 'हम', 'अंधा कानून' और 'गिरफ्तार' में एक साथ आई थी। फिल्म के निर्देशक हैं 'जय भीम' बनाने वाले गनानावेल। यह फिल्म रजनीकांत की 170 वीं फिल्म होगी जिसमें बच्चन की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।

'द इनटर्न'

इस फ़िल्म के निर्देशक हैं अमित शर्मा। फिल्म में बिग बी के साथ हीरोइन हैं दीपिका पादुकोण।यह फ़िल्म सुनीर क्षेत्रपाल और दीपिका पादुकोण द्वाद निर्मित की जा रही है।

'तेरा यार हुन मैं'

इस फ़िल्म के निर्देशक हैं तमिल वणन। फिल्म में अमिताभ बच्चन, यस जे सूर्या और राम्या कृष्णन की मुखः भूमिका है। यह एक ड्रामा फिल्म है।

'सेक्शन 84'

रिभु दास गुप्ता  निर्देशित 'सेक्शन 84' बिग बी की 2023 की फिल्म है जिसे रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जा रहा है। अमिताभ बच्चन, डायना पेंटी, निमरत कौर की मुख्य भूमिका है

तमिल, तेलुगु, मलयालम में कई फिल्में जो बिग बी को लेकर बन रही हैं, उनका भाषानुवाद तमिल, तेलुगु, मलयालम भाषा में हिंदी फिल्म से किया जाएगा।कलाकार वही होंगे, कोई कोई अतिरिक्त भी जोड़े जा सकते हैं लेकिन बिग बी की भूमिका वही रहेगी। इसी तरह अमिताभ- गोविंदा जोड़ी की फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' को भी कई भाषाओं में बनाए जाने की चर्चा चल रही है। आज हर निर्देशक इच्छा रखता है कि एक फिल्म में बिग बी को डायरेक्ट कर सके। काश ईश्वर उन्हें बड़ी से बड़ी उम्र दराज कर सकें!

Advertisment
Latest Stories