अमिताभ बच्चन ने पूरा किया मुंबई के सफाईकर्मियों से किया वादा, गिफ्ट में दी 25 सफाई मशीनें और ट्रक By Sangya Singh 25 Nov 2018 | एडिट 25 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के महानायक की दरियादिली तो किसी से भी छिपी नहीं है। कुछ दिनों पहले ही अमिताभ ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया। लेकिन उससे पहले अमिताभ ने मुंबई के सफाईकर्मियों से किए हुए अपने एक वादे को पूरा किया है। अमिताभ बच्चन ने मेनहोल और सीवरों की हाथों से सफाई करने वाले सफाईकर्मियों की मदद के अपने वादे को पूरा करते हुए उनके लिए मशीनों का इंतजाम किया है। Amitabh Bachchan इस बारे में बताते हुए अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, 'हाथों से सफाई करने वाले कर्मियों की अमानवीय स्थिति को देखते हुए मैंने उनके लिए 50 मशीनें खरीदने का वादा किया था। आज मैंने उस वादे को पूरा कर दिया है! सफाईकर्मियों को 25 छोटी अलग-अलग मशीनें और बीएमसी को एक बड़ी ट्रक मशीन उपहार में दी है।' 24 नवंबर को एक पत्र लिखकर अमिताभ ने मैनुअल स्केवेंजर्स एसोसिएशन (एमएसए) और बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से कहा था कि वह मेनहोल और सीवर नालों में सफाई के लिए उनमें उतरने वाले सफाईकर्मियों के लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा योगदान सफाईकर्मियों को इस अमानवीय कार्य को करने से रोकने और उन्हें समाज में सम्मान और गरिमा दिलाने के लिए है।' आपको बता दें, कि अमिताभ ने सफाईकर्मियों के लिए मशीनें खरीदने के लिए 50 लाख रुपये देने का वादा किया था। अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, 'मैं बीएमसी को एक बड़ी मशीन और सफाईकर्मियों को छोटी मशीनें दान कर रहा हूं।' उन्होंने बीएमसी और एमएसए से मशीनों के सही प्रयोग की निरंतर रिपोर्ट देने का भी आग्रह किया है। Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan #Amitabh Bachchan #‘Banega Swachh India’ #BrihanMumbai Municipal Corporation #Manual Scavengers #Manual Scavengers Association हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article