अमिताभ बच्चन ने देसी गमछा लपेटकर अपने चाहने वालों को जलसा में दर्शन दिया!

छोरा गंगा किनारेवाला वाला एकबार फिर से अपने चाहने वालों के सामने जलसा- दर्शन देने बंगले की गैलरी में दिखाई दिया ! करीब तीन हफ्ते तक उनका यह कार्यक्रम रुका था और वह टोटल बेड रेस्ट में थे. बता दें कि रविवार के दिन बिग बी अपने प्रशंशकों को दर्शन दिया करते हैं या कहें कि वे बंगले के सामने खड़ी भीड़ के सामने आकर हाथ हिलाकर चाहनेवालों को दिखना- दिखाना पसंद करते हैं. यह सिलसिला तब से चल रहा है जब उनकी फिल्म का गीत 'छोरा गंगा किनारे वाला' हिट हुआ था. संडे को जुहू (मुम्बई) में पर्यटक/सैलानी घूमने व समुद्र देखने ज्यादा उमड़ते हैं और भीड़ फिल्मी सितारों के बंगलो के बाहर खड़ी हुआ करती है.पहले उनके बंगले 'प्रतीक्षा' के बाहर भीड़ जुटती थी, अब जब से वे जलसा में रहने गए हैं, वहां बच्चन फैंस को हर रविवार नमस्ते कहने बाहर आते हैं.


करीब तीन हफ्ते पहले अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. उनकी दाहिनी पसली में रक्त स्राव हो गया था. तुरंत AIG हॉस्पिटल में CT स्कैन कराकर ट्रीटमेंट हुआ और डॉक्टरों ने उनको कम्प्लीट बीएड रेस्ट की सलाह दिया था. वह मुम्बई में अपने घर जलसा में बेड रेस्ट पर थे. इस रविवार को वह फिर झलक देकर फैंस को नमस्ते कहने के लिए दिखे हैं और अपने ब्लॉग पर भी लिखना शुरू किए हैं. उन्होंने लिखा है कि सांसे फूल रही हैं, काम नही करने की हालत है लेकिन काम करने के लिए अंदर से मन कर रहा है. काम तो करना है.चाहने वालों की भीड़ है लेकिन मेरी लिमिट अलाऊ नही करती... धैर्य रखें, दूसरी ब्लॉग पोस्ट करूंगा. वह एक देसी बड़े गमछे (धोती साइज की) में अपनी स्लीब को लिपेटे हुए नजर आते हैं.


बतादें की बिग बी जिस फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग करते हुए हैदराबाद में घायल हुए थे, वो एक साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी पर आधारित है. तेलुगु और हिंदी दो भाषाओं में बन रही इस फिल्म के निर्देशक हैं अश्वनी दत्त.फिल्म में बिग बी के साथ दूसरे सितारे हैं प्रभाष (बाहुबली फेम), दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी आदि. 80 की उम्र वाले बिग बी विज्ञान- कहानी में काम करने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि फिल्म उनकी वजह से देर ना हो ! सोचिए कितना अपडेट है छोरा गंगा किनारे वाला !!
