अमिताभ बच्चन ने इस साल फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF परिवारों को आर्थिक मदद दी है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग पर दी है। इससे एक दिन पहले उन्होंने बिहार के उन 2100 लोगों का कर्ज़ भी चुकाया था, जिन पर बैंकों आदि की देनदारी बनती थी।
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘एक और वादा निभाया। मेरी कुछ आर्थिक मदद करने की इच्छा थी और मैंने यह इच्छा पूरी कर दी’। आर्तिक मदद करने के लिए एक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें शहीदों के परिजन मौजूद थे। अमिताभ ने बारी-बारी से सबको चेक सौंपे।
इस दौरान उनके बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी मौजूद थीं। फरवरी में खबरें थीं कि अमिताभ प्रत्येक शहीद के परिवर को 5-5 लाख रुपए की मदद देना चाहते हैं।