/mayapuri/media/post_banners/9f959dde525e61334d80df6cb3c54765f8aff57f338b78797227e1e8ea8ac279.jpg)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों लखनऊ में अपनी अपकमिंग मूवी '
गुलाबो सिताबो'
की शूटिंग में बिजी हैं,
लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि वह यशराज बैनर तले आने वाली फिल्म '
धूम 4'
और '
पृथ्वीराज चौहान'
में भी नजर आ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने आदित्य चोपड़ा से मुलाकात की है और कहा जा रहा है कि बहुत जल्द इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो सकती है।
गौरतलब है कि यशराज की फिल्म '
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'
बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। ऐसे में आदित्य चोपड़ा एक बार फिर से शानदार वापसी करना चाहते हैं। यही वजह है कि वह मेगाबजट की कहानियों से लेकर बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स का चयन कर रहे हैं।
पृथ्वीराज चौहान की बात करें तो इस हिस्टॉरिकल वॉर ड्रामा में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं,
अमिताभ बच्चन को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। अगर बिग बी इस फिल्म को करने के लिए हां बोल देते हैं तो अक्षय कुमार के साथ यह उनकी आठवीं फिल्म होगी। इसके पहले दोनों ने '
आंखें', '
खाकी', '
एक रिश्ता'
और '
वक्त'
जैसी फिल्मों में काम किया है।