Advertisment

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को मिल रही आलोचना पर बोले अमिताभ, कहा- किसी ने तो आपके काम को देखा

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को मिल रही आलोचना पर बोले अमिताभ, कहा- किसी ने तो आपके काम को देखा

फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता से मिल रही आलोचनाओं पर महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है, कि उन्हें आलोचना से कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि इससे कम से कम यह तो सुनिश्चित होता है कि रचनात्मक काम को दर्शक देख रहे हैं, बजाय इसके कि लोग फिल्म देख ही नहीं रहे।

Advertisment

publive-image

एक इवेंट पर अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया, लेखक से बातचीत कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि वह आलोचनाओं को किस तरह लेते हैं, तो जया ने कहा, मैं वास्तव में परवाह नहीं करती।’ बच्चन ने कहा, ‘इससे पहला भरोसा यह मिलता है कि किसी ने तो आपके काम को देखा है।’

publive-image

अमिताभ ने कहा, कि अपने काम के उस पहलू से रूबरू होने का मौका मिलता है जिससे कि शायद आप परिचित नहीं हों। जब कि आपको लगा हो कि जो बात कही गई है वह गलत है तो पेपर में से आलोचना वाला हिस्सा काट कर अपने बाथरूम में चिपका लीजिए और हर सुबह आईने में देखकर कहिए कि एक दिन मैं तुम्हें गलत साबित कर दूंगा।'

Advertisment
Latest Stories