/mayapuri/media/post_banners/3bf94a7bbe5e0bc69b597dc6631fd33e0ee0e8e2381ac56c8a7f6233b530ab8e.jpg)
बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज़ करने के बाद अब अमिताभ बच्चन साउथ फिल्मों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. और इसकी जानकारी खुद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर दी है. रजनीकांत ने इस फिल्म का टीजर पोस्टर रिलीज़ किया. अमिताभ जल्द ही फिल्म 'उयारंधा मनिधन' से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे है. इस फिल्म अमिताभ बच्चन अकेले नहीं नजर आएंगे बल्कि तमिल के स्टार एसजे सूर्यह भी लीड रोल में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले है।
अमिताभ बच्चन इस समय फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे है।
फिल्म के निर्देशक की बात करें तो इसको मशहूर तमिल निर्देशक तमिलवानन ने डायरेक्ट किया है और फिल्म हिंदी और तमिल दोनो में बन रही है। फिल्म का प्रोडक्शन फाइव एलिमेंट पिक्चर्स और थिरुचेंदुर मुरुगन प्रोडक्शंस के प्रोड्यूसर सुरेश कन्नन कर रहे है। अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के पोस्टर लॉन्च को एसजे सूर्यह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करते हुए बताया है। अमिताभ बच्चन इस समय काफी ज्यादा बिजी चल रहे है और फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे है।