Advertisment

सलमान ने जताई KBC होस्ट करने की इच्छा, अमिताभ ने दिया ऐसा जवाब

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सलमान ने जताई KBC होस्ट करने की इच्छा, अमिताभ ने दिया ऐसा जवाब

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए खुशखबरी है। अमिताभ बच्चन जल्द ही फिर से 'कौन बनेगा करोड़पति' लेकर आ रहे हैं। शो का 10वां सीजन शुरू होने वाला है। लंबे समय से अमिताभ बच्चन का यह शो आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 के लिए अमिताभ बच्चन मीडिया से रूबरू हुए।

Advertisment

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सारे सवालों के जवाब दिए। एक पत्रकार ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या आप शो में प्रतियोगी बनना चाहेंगे, तो उन्होंने इस बात पर कहा- ''अगर मैं शो में प्रतियोगी की तरह आऊंगा तो हार जाऊंगा। मैं 2-3 सवालों से ज्यादा के जवाब नहीं दे सकता।''

आपको बता दें, कुछ समय पहले सलमान खान ने 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने की इच्छा जताई थी, जिस पर उन्होंने कहा- ''अगर वो ऐसा करना चाहते हैं तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है। मैं खुद उन्हें शो को होस्ट करने के लिए आमंत्रित करता हूं।''

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10, 3 सितंबर से टीवी पर प्रसारित होगा। इस शो के पिछले सीजनों ने अच्छा काम किया है। शो हर बार कुछ ना कुछ नए बदलाव के साथ आता है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। अब देखना है कि शो में इस बार किस किस्म के बदलाव किए जाएंगे।

Advertisment
Latest Stories